Bhopal News: फिर बोलेरो समेत दो कार चोरी 

Share

Bhopal News: निगम के पूर्व अधिकारी जो अब ऑटो डीलिंग का करते हैं काम, बेटे के नाम पर खरीदी थी कार, तीन दिन के भीतर में चार कारें हो गई चोरी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान बोलेरो समेत दो कार चोरी चली गई। यह वारदातें भोपाल शहर में कटारा हिल्स तो भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में परवलिया सड़क थाना क्षेत्र में हुई है। इससे पहले पिपलानी इलाके से भी तीन दिन पहले कार चोरी गई थी। वहीं ईटखेड़ी थाना पुलिस ने भी बोलेरो चोरी होने का मामला दर्ज किया था।

गणतंत्र दिवस वाले दिन हुई वारदातें

कटारा हिल्स (Katara Hills) थाना पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात 22 जनवरी को हुई थी। जिसकी रिपोर्ट 22/25 पुलिस ने 25 जनवरी की शाम लगभग सात बजे दर्ज की है। रिपोर्ट सुभाष बाथम (Subhash Batham) ने दर्ज कराई है। वह स्वामी विवेकानंद परिसर (Swami Vivekanand Parisar) में रहता है। उसने बताया कि उसके पिता भोपाल नगर निगम (Bhopal Nagar Nigam) में जॉब कर चुके हैं। वहां से नौकरी छूटने के बाद पिता ने आटो डीलिंग का काम शुरु कर दिया था। इसलिए वे वाहन खरीदकर उसे बेचने का काम करते थे। ऐसे ही कार (Car) एमपी—04—सीएस—7933 खरीदी थी। उसे कोई चोर घर के सामने से ले गया है। पुलिस को इस मामले में आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। इधर, परवलिया सड़क (Parwalia Sadak) से लोडिंग बोलेरो (Loading Bolero) एमपी—04—जीए—7910 चोरी चली गई। थाने में चोरी की रिपोर्ट मुर्तजा हुसैन (Murtaja Hussain) पिता सोहिल अब्बास उम्र 21 साल ने दर्ज कराई है। वह गांधी नगर थाना क्षेत्र के अब्बास नगर (Abbas Nagar) के नजदीक लेक पर्ल कॉलोनी (Lake Pearl Colony) में रहता है। मुर्तजा हुसैन का लोहे का कारोबार है। इसलिए लोडिंग बोलेरो की जरुरत पड़ती थी। इस वाहन को ड्रायवर रामकुमार चलाता है। उसने दुकान के बाहर ही बोलेरो पार्क की थी। जहां यह बोलेरो पार्क की गई थी वहां सीसीटीवी कैमरा भी लगा था। जिसकी मदद से चोरी करने वाला व्यक्ति कैमरे में भी कैद हुआ है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 26/25 दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Gwalior News: ग्वालियर के डॉक्टर और उनके असिस्टेंट पर रेप की एफआईआर
Don`t copy text!