Bhopal News: राजधानी में दो पूर्व विधायकों के वायरल हुए किस्से

Share

Bhopal News: संपत्ति के मालिकाना हक को लेकर हुआ था विवाद, एक पूर्व विधायक ने कबूला तो दूसरे बोले कुछ नहीं हुआ

Bhopal News
भरोसा कायम रखने वाली वेबसाइट

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के हबीबगंज इलाके में भाजपा के पूर्व विधायकों के बीच तीखी नोंकझोक हो गई। हालांकि यह मामला थाने नहीं पहुंचा। दोनों रसूखदार विधायकों के बीच हुए घमासान के किस्से पूरे शहर में शुक्रवार शाम चर्चा का विषय बने रहे। हालांकि मुकदमा दर्ज न होने के चलते इसकी मीडिया रिपोर्टिंग नहीं हुई। इस मामले में एक विधायक ने विवाद होने के संकेत दिए। जबकि दूसरे विधायक ने कुछ नहीं हुआ बोलकर मामले से किनारा कर लिया।

अफसर, जिन्होंने सरकारी फोन नहीं उठाया

सोशल मीडिया में वायरल संदेशों के अनुसार यह विवाद दस नंबर मार्केट के नजदीक हुआ था। पूर्व​ विधायक जितेंद्र डागा (Jitendra Daga) से प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा कि मेरे भाई का वहां प्लॉट है। जिस पर कब्जा किया जा रहा था। यह पता चलने पर मैं वहां गया था। फिर आगे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी मैं आपसे बाद में साझा करूंगा। यह बोलने के बाद उन्होंने फोन काट दिया। जितेंद्र डागा भाजपा के चुनाव चिन्ह से ही विधायक बने थे। जिन्होंने बाद में पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। इधर, भाजपा के पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह (Dhruv Narayan Singh) ने कहा कि कुछ नहीं हुआ। आगे सवालों के जवाब का उन्होंने भी सामना नहीं किया। इस मामले में प्रतिक्रिया के लिए हबीबगंज एसीपी वीरेंद्र मिश्रा (ACP Virendra Mishra) से चर्चा का प्रयास किया गया। उन्होंने हमेशा अन्य समाचारों की ही तरह विवादों से बचने के लिए इस बार भी सरकारी फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Property Dispute: भूमाफिया बताकर नई दिल्ली से पुलिस कमिश्नर को भेजा मेल

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!