Ujjain Crime : पूर्व मेडिकल ऑफिसर की फंदे पर लटकी मिली लाश

Share
Ujjain Crime
सांकेतिक फोटो

अस्पताल में विवाद के बाद हुई हाथापाई के चलते नौकरी थी छोड़ी, पहले भी आत्महत्या की कर चुके थे कोशिश

उज्जैन। जिले के (Ujjain Crime) देवास गेट थाना क्षेत्र में रहने वाले एक चिकित्सक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उनका शव फंदे पर लटका हुआ मिला था। फिलहाल सुसाइड के ठोस कारण पुलिस को पता नहीं चले हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया हैं।

जानकारी के अनुसार मामला गुरुवार रात का है। थाना क्षेत्र के सुदामा नगर निवासी डॉक्टर राजेन्द्र चौधरी पिता दीनदयाल उम्र 63 साल की लाश फंदे पर लटकी मिली। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि वह पहले खाचरोद अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर थे। लेकिन, एक अन्य डॉक्टर से विवाद के बाद उनके साथ (Ujjain Crime) मारपीट हुई थी। जिसमें मुकदमा भी थाना पुलिस में दर्ज है। इसी मुकदमे के बाद चौधरी ने दो साल पहले ही नौकरी छोड़ दी थी। नौकरी छोड़ने के बाद शराब पीने की उन्हें लत लग गई थी। गुरुवार को छोटे बेटे अनुराग से शराब की बोतल बुलाई थी। दिनभर वे शराब पीते रहे और बाहर नहीं निकले। देर रात जब दरवाजा नहीं खुला तो बड़े बेटे पराग ने डायल—100 को खबर दी। पुलिस ने दरवाजा खोला तो शव फंदे पर लटका था। पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

देवास गेट थाना पुलिस का कहना है कि घर की (Ujjain Crime) तलाशी ले ली गई। लेकिन, उन्हें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। चौधरी इससे पहले भी कमरे में आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश कर चुके हैं। यह जानकारी परिजनों से हुई बातचीत में सामने आई है। अभी विधिवत बयान लिया जाना बाकी है। जिसके बाद मौत के वास्तविक कारण पता चलेंगे। इसके अलावा पूर्व में दर्ज प्रकरण की स्थिति का भी पता लगाया जाएगा। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल भी खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सास के प्रेमी ने बहू से किया बलात्कार
Don`t copy text!