MP BJP News : जिला प्रभारी और संयोजकों को देनी होगी अपनी—अपनी रिपोर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश में नगर पालिका और नगर निगम चुनाव में घमासान होना तय है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (MP BJP News) के मजबूत संगठनों को मैदान में उतारा जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (Vishnu Dutt Sharma) ने जिलों की कोर कमेटी का गठन कर दिया है। यह कमेटी संगठन के जिला प्रभारियों और संयोजकों को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। पार्टी ने 10 संभागों के जिलों में आने वाले 57 सदस्यों का चयन किया है। जारी सूची के अनुसार इन्हें चुनाव में जिम्मेदारियां सौंपी गई है। सूची को प्रदेश अध्यक्ष से अनुमोदन कराने के बाद भाजपा प्रदेश महामंत्री और कार्यालय प्रभारी भगवान दास सबनानी ने जारी किया है।
यह है जिलावार सूची
मुरैना अभय चौधरी, भिण्ड जयप्रकाश राजौरिया, दतिया मदन कुशवाह, ग्वालियर मधु वर्मा, अरूण चतुर्वेदी, ग्वालियर ग्रामीण नीरज मनोरिया, श्योपुर राधेश्याम पारिख, शिवपुरी केशव भदौरिया, गुना संजीव कांकर, अशोक नगर दीपक सिंह भदौरिया, सागर आशीष दुबे, टीकमगढ सुरेन्द्र शर्मा, निवाड़ी मुन्ना सिंह भदौरिया, छतरपुर अवधेश नायक, दमोह अभिलाष पाण्डे, पन्ना उमेश शुक्ला, रीवा शशांक श्रीवास्तव, सतना अभयप्रताप सिंह यादव, सीधी राजेश पाण्डेय, सिंगरौली विनोद यादव, शहडोल पीताम्बर टोपनानी, अनुपपूर डॉ. राजेश मिश्रा, उमरिया प्रज्ञा त्रिपाठी, जबलपुर वीरेन्द्र गुप्ता, जबलपुर ग्रामीण अरूण द्विवेदी, कटनी संजय साहू, डिण्डोरी गिरीश द्विवेदी, मण्डला प्रभात साहू, बालाघाट जाहर सिंह, सिवनी सतानंद गौतम, नरसिंहपुर अमिता चपरा, छिन्दवाडा संतोष पारिख, नर्मदापुरम् राकेश जादौन, हरदा विकास विरानी, बैतूल सुजीत जैन, भोपाल नगर महेन्द्र सिंह यादव, भोपाल ग्रामीण अलकेश आर्य, रायसेन सुधीर अग्रवाल, विदिशा लता वानखेडे़, सीहोर बहादुर मुकाती, राजगढ वीरेन्द्र सिंह राणा, इन्दौर नगर डॉ. तेज बहादुर सिंह, इन्दौर ग्रामीण रघुनाथ सिंह भाटी, खण्डवा सुदर्शन गुप्ता, बुरहानपुर इकबाल सिंह गांधी, खरगौन सुरेश आर्य, बडवानी राघवेन्द्र गौतम, अलीराजपुर जयदीप पटेल, झाबुआ हरिनारायण यादव, धार श्याम बंसल, उज्जैन नगर संगीता सोनी, उज्जैन ग्रामीण विनोद शर्मा, शाजापुर जगदीश अग्रवाल, आगर सुशील रघुवंशी, देवास गोपाल आचार्य, रतलाम श्यामसुन्दर शर्मा, मंदसौर गोपीकृष्ण नेमा, नीमच नंदकिशोर पाटीदार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यूक्रेन में महिला हिंसा की वह दास्तां जो दुश्मनी की वजह से रूसी सैनिकों के निशाने पर आईं
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।