Bhopal Fraud News: रेलवे की रिटायर्ड महिला कर्मचारी के साथ फर्जीवाड़ा

Share

Bhopal Fraud News: रिश्तेदार पिता—पुत्र ने साजिश के तहत एटीएम जारी कराते वक्त अपना मोबाइल नंबर बैंक खाते में दर्ज कराया, यूपीआई के जरिए उड़ाए सवा एक लाख रूपए

Bhopal Fraud News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। रिश्तों को कलंकित करने का एक ताजा मामला सामने आया है। यहां आरोपी पिता—पुत्र है जिनके खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है। घटना भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र की है। आरोेपियों ने करीब सवा एक लाख रूपए की धोखाधड़ी की है। पीड़िता वयोवृद्ध विधवा महिला है। आरोपी उसके दूर के रिश्तेदार है। जिन पर भरोसा जताकर उसने एटीएम बैंक से लिया था। उसी वक्त आरोपियों ने फर्जीवाड़ा कर दिया।

इस कारण वृद्धा को मिली थी नौकरी

बागसेवनिया (Bagsewaniya) थाना पुलिस के अनुसार घटना की शुरूआत 5 सितंबर, 2017 से शुरू हुई थी। पता जब चला जब वृद्धा ने अपने पासबुक में एंट्री कराई। पीड़िता श्यामा बाई (Shyama Bai) पति स्वर्गीय वल्लभ दास उम्र 70 साल है। वे नारायण नगर (Narayan Nagar) में रहती है। इस मामले में आरोपी रामदास नागले (Ramdas Nagle) और उसका बेटा मनीष नागले है। रामदास नागले भी रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी है। वे भोपाल में कोच फैक्ट्री में रहते हैं। वल्लभ दास जब जीवित थे तब वह उनके पास आता—जाता था। वल्लभ दास (Vallabh Das) भी रेल्वे में जॉब करते थे। उनकी मौत के बाद श्यामा बाई को नौकरी मिली थी। पति की पेंशन की रकम और उसकी राशि बैंक खाते में जमा है। उनका एसबीआई बैंक (SBI Bank) शाखा बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में खाता है। जिसका एटीएम जारी करने के लिए पीड़िता ने आरोपियों से मदद मांगी थी।

यूपीआई के जरिए धीरे—धीरे कर रहे थे खाता खाली

बागसेवनिया थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी रामदास नागले और उसका बेटा मनीष नागले (Manish nagle) ने ATM फॉर्म भरते वक्त अपने नंबर डाल दिया। जिसके बाद यूपीआई से जगह—जगह उसका उपयोग करने लगे। महिला के खाते से एक लाख 30 हजार रूपए निकाले गए। श्यामा बाई ने 2004 में कंपलसरी रिटायरमेंट लिया था। महिला के परिवार में कोई आगे—पीछे नहीं है। यह बात आरोपियों को पता थी। मामले की जांच एसआई प्रकाश सिंह (SI Prakash Singh) कर रहे है। उन्होंने बताया कि दो जून की शाम लगभग छह बजे 335/23 धारा 420/34 (जालसाजी और एक से अधिक आरोपी के तहत प्रकरण )दर्ज किया गया है। आरोपी पिता—पुत्र की गिरफ्तारी होना बाकी है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: धक्का लगा तो छुरी मारी 
Don`t copy text!