Bhopal Cheating News: जालसाज भाईयों और मां का हैरान कर देने वाला कारनामा

Share

Bhopal Cheating News: टैक्सी कोटे में कार अटैच कराई, फिर उसको जिसके पास गिरवी रखी उसके दस्तावेज कार मालिकों के न देकर उसमें अपनी तस्वीर लगाई

Bhopal Cheating News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी की आड़ में फर्जीवाड़े की दुकान दो भाईयों ने खोल रखी थी। जिसमें वह अपनी मां के नाम का भी इस्तेमाल करते थे। तीनों मां—बेटे ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को चपत लगाई है। यह घटना भोपाल (Bhopal Cheating News) शहर के एमपी नगर इलाके की है। जिसमें जांच के बाद पुलिस ने जालसाजी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों के फर्जीवाड़े में फंसे कई लोग अभी सामने आना बाकी है।

मां के नाम पर किया गया था कार अटैच करने का एग्रीमेंट

एमपी नगर (MP Nagar) पुलिस ने बताया कि अब तक चार पीड़ित उनके संपर्क में आ चुके हैं। आरोपी एमपी नगर जोन—2 इलाके में कारवान टूर एंड ट्रैवल्स (Carwan Tour And Travells) नाम की कंपनी चलाते थे। मामले की जांच कर रहे एसआई आनंद सिंह (SI Anand Singh) ने बताया शिकायत प्रशांत रामलाल कोतवाल (Prashant Ramlal Kotwal) पिता रामलाल नामदेव उम्र 31 साल ने दर्ज कराई है। वे कटारा हिल्स स्थित गौरीशंकर परिसर (Gaurishankar Parisar) में रहते हैं। उन्होंने 10 मई, 2023 को उनके साथ हुए फर्जीवाड़े का आवेदन दिया था। जिसमें आरोपी पीयूष तेजवानी (Piyush Tejwani) , उसका भाई पवन तेजवानी (Pawan Tejwani) और मां काजल तेजवानी (Kajal Tejwani) है। आरोपी परिवार बैरागढ़ थाना क्षेत्र स्थित वन ट्री हिल्स इलाके में रहता है। प्रशांत रामलाल कोतवाल ने जनवरी, 2023 में अपनी सेंट्रो कार ट्रैवल्स कंपनी में दी थी। अनुबंध आरोपी दोनों भाइयों ने अपनी मां काजल तेजवानी के नाम पर किया था। आरोपियों पीयूष तेजवानी, पवन तेजवानी और काजल तेजवानी ने इसके बदले में हर महीने 20 हजार रूपए भुगतान करने का करार किया था। लेकिन, पीड़ित को सिर्फ एक महीने वह रकम मिली।

इन वाहनों को भी खुर्दबुर्द कर गए आरोपी

उसके बाद आरोपियों के सारे फोन नंबर बंद हो गए। इस कारण कार मालिक 5 मई को कारवन टूर्स एंड ट्रैवल्स (Bhopal Cheating News) दुकान पहुंचा तो वह बंद थी। प्रशांत रामलाल कोतवाल को पता चला कि 6 नंबर स्टॉप के पास उनकी टॉप एंड टाउन (Top & Town) दुकान भी है। वहां पहुंचकर पता लगाया तो आरोपियों के फजीवाड़े की जानकारी मिली। वे इसी तरह कई लोगों से कारें किराए पर लेकर धोखाधड़ी कर फरार हो चुके हैं। प्रशांत रामलाल कोतवाल ने अपनी कार में जीपीएस लगा रखा था। जब वह लोकेशन पर पहुंचा तो वहां कार एक लाख रूपए में गिरवी रखने की जानकारी मिली। गिरवी रखने वाले व्यक्ति के दस्तावेज भी उन्होंने उसे दिखाए। कार गिरवी रखने वाले जिसका आधार कार्ड दिखाया वह फरियादी का था। जबकि उसमें तस्वीर पवन तेजवानी की लगी थी। पुलिस ने बयानों के आधार पर 2 जून की शाम लगभग साढ़े पांच बजे 275/23 धारा 406/420/120—बी) (गबन, जालसाजी और साजिश के तहत प्रकरण) दर्ज किया गया है। जिनके वाहन लेकर गिरवी रखे गए उनमें दीपा बारस्कर (Deepa Baraskar) और शुभम तिवारी भी है। दीपा बारस्कर की दो डिजायर कार है। जबकि शुभम तिवारी (Shubham Tiwari) की एक होंडा कार है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
Bhopal Cheating News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: प्रायवेट फायनेंस कंपनी के कर्मचारी के घर चोरी
Don`t copy text!