Bhopal Property Fraud: सीए हुआ दस लाख रुपए की ठगी का शिकार

Share

Bhopal Property Fraud: दूसरे व्यक्ति के प्लॉट को अपना बताकर कर रहा था सौदा, पुलिस ने दर्ज किया जालसाजी का मामला

Bhopal Property Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। सीए के साथ दस लाख रुपए की ठगी (Property Cheating) की वारदात हुई है। यह घटना भोपाल (Bhopal Property Fraud) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। सीए से आरोपी ने प्लॉट दिलाने के नाम पर रकम ली थी। हालांकि वह उसका न होकर दूसरे का निकला।

ऐसे सामने आया फर्जीवाड़ा

कोलार थाना पुलिस के अनुसार मामला 15 जनवरी, 2018 से 17 मार्च, 2024 के बीच का हैं। जिसकी शिकायत अंकुर दुबे (Ankur Dubey) पिता विजय दुबे उम्र 37 साल ने थाने में दर्ज कराई हैं। वह जेल रोड स्थित दाता कॉलोनी में रहता है। वह सीए है जिससे आरोपी मेहमूद खान (Mehmood Khan) ने कोलार रोड स्थित गेहूंखेडा में 1500 स्क्वायर फीट का प्लॉट दिखाकर बोला कि उसको बेचने का अनुबंध उसके पास है। यह अनुबंध उसने निशा शर्मा (Nisha Sharma) के साथ किया था। प्लॉट का सौदा 20 लाख रुपए में तय हुआ। जिसके बाद तीन किस्त में 10 लाख रुपए दिए गए। पहली किस्त पांच लाख रुपए की थी। बाकी रकम रजिस्ट्री के वक्त देने का करार हुआ था। लेकिन, आरोपी उसको घुमाने लगा। जिस कारण पीड़ित परिवार सीधे निशा शर्मा के पास चला गया। तब उसे पता चला कि वह प्लॉट तो उसका भी नहीं हैं। वह सुशीला देवी (Sushila Devi) के नाम पर है। जिसको बेचने की बात से भी इंकार कर दिया। इस मामले की जांच एसआई सुनील कुमार कर रहे है। पुलिस ने 218/24 धारा 420/467/468/471 (जालसाजी, दस्तावेजों की कूटरचना और कूटरचित दस्तावेजों के इस्तेमाल करने) का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating News: फिल्म बनाने के नाम पर 50 लाख का फर्जीवाड़ा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Property Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!