Bhopal News: तीन राज्यों में डेढ़ दर्जन वारदातें करने कबूला, छह लाख रूपए कीमत के सोने—चांदी के जेवरात पुलिस ने किए बरामद, आधा दर्जन गिरफ्तार
भोपाल। नकली नोटों की गड्डी दिखाकर जालसाजी करने वाले गिरोह को पुलिस ने बेनकाब कर दिया है। गिरोह में चार सगे भाई है। यह गिरोह एमपी के अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार में भी वारदात कर चुका है। यह खुलासा भोपाल (Bhopal News) शहर के हनुमानगंज थाना पुलिस ने किया है। गिरोह को देवास जिले से दबोचा गया है। अब तक की पूछताछ में जालसाजों ने 17 वारदातों को अंजाम देना कबूला है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में सोने—चांदी के जेवरात बरामद भी किए गए हैं। पुलिस को इस गिरोह से जुड़े कई अन्य साथियों की अभी भी तलाश है। आरोपी वारदात करने के लिए नशे वाला पेय पदार्थ भी इस्तेमाल करते थे।
यहां—यहां की थी जालसाजों ने वारदातें
इन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
कोई पकड़ में न आए इसलिए ऐसे करते थे वारदात
पूछताछ में आरोपियों के कब्जे से हनुमानगंज, इन्दौर के थाना एमआईजी रोड, तुकोगंज, एमजी रोड में घटित घटनाओं में धोखाधडी कर हडपे गये सोने-चांदी के जेवरात मंगलसूत्र, चैन, अंगूठी, कान के झुमके, कान के बाले, लटकन, पायल कीमती छ:लाख रूपये का माल बरामद किया गया है। गिरोह का खुलासा (Bhopal News) करने पर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने पुलिस टीम को 30,000 रूपये नगद ईनाम देने की घोषणा की है। आरोपी गैंग सबसे छोटे सदस्य को रास्ता पूछने के बहाने उस व्यक्ति के पास भेजते थे जिन्हें वे निशाना बनाने वाले होते थे। गैंग के दूसरे सदस्य भी उस दौरान महिला के आसपास पहुंच जाते थे। गैंग का छोटा सदस्य बेरोजगार होने और पूर्व मालिक के मारपीट कर भगाने का बोलकर सैलरी नहीं देने पर मालिक के यहाँ से लाया हुआ कीमती सामान (कपडे मे सिली हुई कागज की गड्डी) को दिखाता था। जिसके बदले पैसे मांगता था। उक्त समय गैंग के अन्य सदस्य उपस्थित आकर उक्त कीमती सामान, लाखों रूपये होना बताकर महिला को लालच देते थे। महिला से जेवरात बतौर अमानत लेकर नोटों की गड्डी आधी करने के बहाने अन्य जगह भेजकर फरार हो जाते थे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।