Investor Fraud News: सहाराश्री सुब्रत राय के खिलाफ जालसाजी का केस

Share

Investor Fraud News: राजधानी के 83 निवेशकों के लाखों रूपए की रकम निवेश कराने के बाद वापस नहीं लौटाई

Invester Fraud News
एमपी नगर थाना, जिला भोपाल — फाइल फोटो

भोपाल। सहाराश्री सुब्रत राय (Saharashrer Subrat Roy) के खिलाफ जालसाजी का एक मुकदमा दर्ज किया गया है। यह प्रकरण भोपाल (Investor Fraud News) शहर के एमपी नगर थाने में दर्ज हुआ है। इस मामले में कई अन्य आरोपी बनाए गए हैं। मामला निवेशकों से पैसा लेकर उन्हें वापस नहीं लौटाने से जुड़ा है। इस संबंध में करीब 83 लोगों ने मिलकर पुलिस अधिकारियों को आवेदन पेश किया था।

केवल एक पीड़ित ने उजागर किया अपना निवेश

एमपी नगर थाना पुलिस के अनुसार यह प्रकरण 30 जनवरी की रात लगभग सवा आठ बजे दर्ज किया गया। यहां जोन—1 में सहारा कंपनी (Sahara Company) का मुख्यालय है। इस मामले में आरोपी सत्य प्रकाश श्रीवास्तव,(Satya Prakash Shrivastav)  शिवाजी, व्हीके श्रीवास्तव (VK Shrivastav) , अलक सिंह (Alak Singh) , करूणेश अवस्थी (Karunesh Awasthi) , दिनेश, ओम प्रकाश (Om Prakash ) और सुब्रत राय (Subrat Roy) बनाए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ 40/23 धारा 420/409/120—बी (जालसाजी, गबन और साजिश) का प्रकरण दर्ज किया गया है। शिकायत पिपलानी निवासी जगदीश मूलचंदानी (Jagdish Mulchandani) के अलावा, अविनाश अग्रवाल (Avinash Agrawal) , ओम प्रकाश चौरे (OM Prakash Chaure) , अशोक वर्मा Ashok Verma, शंकरदयाल मिश्रा (Shankardayal Mishra) समेत कई अन्य ने दर्ज कराई है। पीड़ितों ने बताया कि सहारा की कई स्कीम में लोगों ने पैसा निवेश किया था। जिसकी परिपक्वता होने के बावजूद राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जगदीश मूलचंदानी ने अपनी राशि 91 हजार रूपए बताई है। शेष 82 निवेशकों की जानकारी पुलिस अभी जुटाने का काम कर रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Investor Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शादी के सात महीने बाद युवक फांसी पर झूला
Don`t copy text!