Bhopal Cheating News: रेस्टोरेंट खोलने के लिए बने एग्रीमेंट शर्तों के उल्लंघन के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस से मांगी मदद, आठ लाख रूपए की जालसाजी का लगाया आरोप
भोपाल। आई एम वडा पाव यह फूड चेन कंपनी है। जिसके मालिक के खिलाफ जालसाजी और गबन का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि कंपनी के नाम और उसके इस्तेमाल के लिए उन्होंने एग्रीमेंट किया था। उन शर्तों का उल्लंघन करते हुए फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति को खाली खाते के चैक थमा दिए गए। यह घटना भोपाल (Bhopal Cheating News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। पीड़ित एक महिला है जो कि मूलतः ग्वालियर की रहने वाली हैं। फिलहाल इस मामले में कंपनी के संचालक को आरोपी बनाया गया है। लेकिन, एफआईआर में कंपनी के मैनेजर, सदस्य समेत कई अन्य व्यक्तियों के नाम सामने आए हैं।
यह बोलकर किया था अनुबंध
कंपनी का दफ्तर बदला
एग्रीमेंट के बाद आरोपी पिनाय पाण्डया ने एक दुकान में करीब डेढ़ लाख रूपए का फर्नीचर लगाया। इसके लिए कंपनी की तरफ से मैनेजर तान्या खरगाव और टीम मेंबर ईशान खान भेजे गए थे। आई एम वड़ा पाव (Bhopal Cheating News) में दूसरे पार्टनर टिवंकल मीणा (Twinkle Meena) भी है। इसके अलावा मैनेजर फाल्गुन बाघेला(Falgun Baghela) , खुशबू चौहान से दुकान के किराए को लेकर कई बार गुजारिश की गई। दरअसल, पांच महीने का किराया दो लाख रूपए और बिक्री का कमीशन आई एम वडा पाव ने भुगतान नहीं किया था। व्हाट्स एप्प करने और फोन करने पर जब कोई जवाब नहीं आया तो भारती गुप्ता के पति राकेश गुप्ता अहमदाबाद चले गए। लेकिन, पहले दफ्तर जहां था वहां न होकर दूसरी जगह मिला। इस दफ्तर में आरोपियों ने जल्द भुगतान का आश्वासन दिया। इसके बाद आरोपियों ने कोटक महिंदा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के अलग-अलग चैक थमा दिए। इन्हें मई, 2020 में डाला गया तो वे बाउंस हो गए। यह चैक खुशबू चौहान (Khushbu Chauhan) और फाल्गुन बाघेला ने दिए थे। पिपलानी पुलिस ने आला अधिकारियों से की गई शिकायत के बाद यह प्रकरण दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।