Honour Killing : चचेरे भाई ने बहन—बहनोई और आठ साल के मासूम पर डंपर चढ़ाया

Share
Honour Killing
सांकेतिक चित्र

शिवपुरी के खनियांधाना थाना इलाके की दिल दहला देने वाली घटना, पति—पत्नी की मौत बच्चे की हालत नाजुक, गांव में भारी पुलिस बल तैनात

शिवपुरी। प्रदेश के शिवपुरी जिले में झूठी शान के लिए बहन और उसके पति को मौत के घाट (Honour Killing) उतार देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खनियांधाना थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बाइक से जा रहे दंपत्ति पर डंपर (Shivpuri Brutal Murder) चढ़ा दिया था। उस वक्त उनका आठ साल का बच्चा भी बाइक पर था। उसकी हालत अभी नाजुक हैं।

Honour Killing Shivpuri
जेल गया आरोपी केरन लोधी जिसने डंपर चढ़ाया था

एसपी शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि खनियांधाना इलाके में तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार देवखो गांव में रहने वाली रामरती लोधी पति को छोड़कर प्रेम विवाह (Shivpuri Love Marriage) कर लिया था। यह विवाह उसने विजय लोधी से किया था। दोनों ने नौ साल पहले कोर्ट मैरिज की थी। इस प्रेम विवाह से रामरती का परिवार बहुत ज्यादा नाराज चल रहा था। विवाह को लेकर परिवार आपस में विवाद करता था। घटना गुरुवार को हुई थी। उस वक्त विजय और रामरती मोटर साइकल से बच्चे के साथ गांव लौट रहे थे। तभी रामरती के चचेरे भाई केरन लोधी ने डंपर से टक्कर दी। जिससे रामरती और विजय की मौत (Honour Killing) हो गई। बच्चे की हालत नाजुक है जिसे इलाज के लिए झांसी भेजा गया हैं।

संतान सप्तमी का था व्रत
पुलिस के मुताबिक रामरती की जिस दिन मौत हुई उस दिन उसने बेटे की लंबी आयु के लिए संतान सप्तमी का व्रत रखा था। इसी पूजा के लिए दंपत्ति सामान लेने बाजार जा रहा था। पुलिस ने बताया कि रामरती के प्रेम विवाह को वहां की पंचायत ने भी मंजूरी दी थी। दरअसल, उसका पहला पति उससे विवाद करता था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: फीडर बस की टक्कर से पुलिस अधिकारी की मौत
Don`t copy text!