Bhopal News: फुटवियर व्यापारी की डूबने से मौत

Share

Bhopal News: साले और दोस्तों के साथ पार्टी करने के बाद तालाब में नहाने के लिए लगाई थी डुबकी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। फुटवियर व्यापारी की तालाब मेंं डूबने से मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र की है। वह भोपाल में साले की शादी में शामिल होने के लिए आया था। शादी के बाद दोस्त और साले के साथ तालाब के घाट पर पार्टी करने चला गया। जिसके बाद नहाने के दौरान वह डूब गया।

ऐसे पता चली जानकारी

कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस के अनुसार हजेला अस्पताल (Hajela Hospital) से मौत की जानकारी आई थी। जिसकी सूचना डॉक्टर हजेला ने दी थी। धरमा जगनोरे (Dharma Jagnore) पिता शरीफ दास जगनोरे उम्र 35 साल की तालाब में डूबने से मौत हुई है। वह दिल्ली (Delhi) में रहता था। वहां पर फुटवियर का व्यापारी था। भोपाल में वह परिवार के साथ साले की शादी में शामिल होने के लिए आया था। घटना से पहले वह साले सोनू सिंह और दोस्त राकेश सिंह के साथ कमला नगर स्थित प्रेमपुरा घाट (Prempura Ghaat) पहुंचा था। धरमा जगनोेरे तालाब में नहाने चला गया। उसके साथ सोनू सिंह (Sonu Singh) भी तैरने उतरा था। सोनू सिंह तो बाहर आ गया लेकिन धरमा जगनोरे डूब गया। उसको तालाब से निकालकर अस्पताल ले जाया गया। मामले की जांच हेड कांस्टेबल श्रवण सिंह (HC Shravan Singh) कर रहे है। कमला नगर पुलिस मर्ग 21/24 कायम कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suspicious Death: बाघ की पूंछ ने चाचा—चाची को दिया दंश
Don`t copy text!