Bhopal News: दोस्तों के साथ पार्टी फिर घूमकर लौटे युवक की मौत 

Share

Bhopal News: कैंपियन स्कूल में बच्चों को देते थे फुटबॉल के टिप्स, पीएम रिपोर्ट पर टिकी है पुलिस की जांच

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। दोस्तों के साथ एक युवक ने पार्टी की। फिर उनके साथ घूमकर वापस उसी जगह लौटा जहां पार्टी की थी। अचानक उसकी सांसे उखड़ने लगी और मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के चूना भट्टी थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेंगे।

मौत के पीछे शराब या कोई अन्य वजह

चूना भट्टी (Chuna Bhatti) थाना पुलिस के अनुसार कैंपियन स्कूल (Campion School) के फुटबॉल टीचर की एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में इलाज के दौरान मौत हुई है। मृतक शुभम निकम (Shubham Nikam) पिता संजय निकम उम्र 27 साल है। वह जनता नगर (Janta Nagar) में रहता था। शुभम निकम 7 मई को घर से निकला था। उसके बाद वह मनीषा मार्केट (Manisha Market) पहुंचा। यहां उसने दोस्तों के साथ शराब पी। फिर उसके बाद वीआईपी रोड (VIP Road) पर वह घूमने चला गया। वहां से वापस मनीषा मार्केट आया तो सांस लेने में उसे दिक्कत होने लगी। इस कारण दोस्त उसे एम्स अस्पताल ले जाए गए। वहां 8 मई की रात लगभग दो बजे एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जिसकी दो घंटे बाद मौत हो गई है। इस मामले की जांच एएसआई रामप्रसाद भारती (ASI Ramprasad Bharti) कर रहे हैं। चूना भट्टी पुलिस मर्ग 09/24 दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: होटल मालिक से विवाद में हस्तक्षेप करना पड़ा महंगा
Don`t copy text!