Bhopal News: फुडी अड्डा पर गदर, उत्पात भी मचाया

Share

Bhopal News: रेस्टोरेंट में गदर कर रहे चार युवकों ने उसके संचालक के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ की

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले रेस्टोरेंट पर जमकर उत्पात मचा। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गांधी नगर इलाके की है। आरोपी चार लड़के हैं जिन्होंने संचालक के साथ मारपीट की है। इसके अलावा टेबल—कुर्सी तोड़ दी। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

वारदात के दूसरे दिन दर्ज किया गया मुकदमा

गांधी नगर थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 25 जनवरी की रात लगभग 10 बजे हुई थी। जिसकी एफआईआर 26 जनवरी की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे दर्ज की गई। प्रकरण 23/23 धारा 294/323/506/427/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना, तोड़फोड और एक से अधिक आरोपी का मामला) दर्ज किया गया है। शिकायत संकेत यादव (Sanket Yadav) ने दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी शुभम राजपूत (Shubham Rajput) ​, सन्नी पंवार (Sunny Pawar) , आयुष सिंह राजपूत (Ayush Singh Rajput) और अंशुल है। चारों आरोपी छोला मंदिर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। घटना सुविधा विहार कॉलोनी में स्थित फुडी अड्डा रेस्टोरेंट (Foodi Adda Restaurant) की है। यह रेस्टोरेंट वे भगत सिंह राजपूत (Bhagat Singh Rajput) के साथ पार्टनरशिप में चलाते हैं। संकेत यादव ने बताया कि रेस्टोरेंट परिसर में आकर आरोपी शुभम राजपूत, सन्नी पंवार, आयुष सिंह राजपूत और अंशुल गा​ली—गलौज देकर बातचीत कर रहे थे। उन्होंने रेस्टोरेंट में फैमिली बैठे होने का कहकर वहां से चले जाने के लिए बोला था। उस वक्त आरोपियों के साथ रेस्टोरेंट संचालक की बहस भी हुई थी। आरोपी इसके बाद दोबारा उस वक्त आए जब वे रेस्टोरेंट बंद कर रहे थे। आरोपियों ने उनके साथ मारपीट करने के अलावा फ्रीजर, टेबल—कुर्सी समेत कई सामान को तोड़फोड़ दिया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नस्तारनबानो मस्जिद के पास मिली लाश
Don`t copy text!