Bhopal News:शहर से डेढ़ लाख रूपए के वाहन चोरी 

Share

Bhopal News:हनुमानगंज इलाके से एक्टिवा समेत तीन बाइक गई चोरी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। शहर के अलग-अलग पांच स्थानों से वाहन चोरी की घटनाएं हुई है। यह मामले भोपाल (Bhopal News) शहर के एमपी नगर, तलैया और हनुमानगंज इलाके में हुए हैं। पुलिस ने चोरी गए वाहनों की कीमत करीब डेढ़ लाख रूपए बताई है। हनुमानगंज इलाके के तीन स्थानों से वाहन चोरी की घटनाएं हुई है।

तीन एक्टिवा हुई चोरी

एमपी नगर स्थित हाॅकर काॅर्नर से एमपी-04-यूजी-4768 एक्टिवा चोरी गई है। जिसकी शिकायत 411/22 थाने पहुंचकर फैसल उल हसन (Faisal Ull Hasan) ने दर्ज कराई है। इसी तरह तलैया थाना पुलिस ने वाहन चोरी का मामला 279/22 दर्ज किया है। यह वारदात काली मंदिर के पास हुई है। शिकायत राजेश साहू (Rajesh Sahu) ने दर्ज कराई है। चोरी गई बाइक एमपी-04-क्यूएस-3261 है। इसके अलावा हनुमानगंज थाना पुलिस ने वाहन चोरी के तीन मामले 662-663 और 664/22 दर्ज किया है। जिसकी शिकायत क्रमशः अनीस हैदर, रईस अंसारी और प्रकाश एन बजाज (Prakash N Bajaj)  दर्ज कराई है। चोरी गए वाहनों में एमपी-04-एसएन-5739, एमपी-04-एमजी-1571 बाइक और एक्टिवा एमपी-04-एसएन-6024 है। हनुमानगंज थाना पुलिस ने चोरी गए तीनों वाहनों की कीमत एक लाख रूपए बताई है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating Case : गायक के परिवार को दे गए ऐसी टीस
Don`t copy text!