Bhopal News : शहर से फिर पांच वाहन चोरी

Share

Bhopal News : चोरी गए वाहनों की कीमत पुलिस ने 80 हजार रुपए बताई

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। शहर के अलग-अलग पांच स्थानों से एक बार फिर पांच वाहन चोरी चले गए। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर के जहांगीराबाद, अशोका गार्डन, अयोध्या नगर, कोतवाली और कोहेऊिजा इलाके में हुई है। पुलिस ने वाहनों की कीमत 80 हजार रुपए बताई है।

इन्होंने दर्ज कराया मामला

जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार 20 जून को चिकलोद रोड से बाइक एमपी-04-एक्सएम-9956 चोरी हो गई। जिसकी रिपोर्ट 344/22 थाने पहुंचकर दानिश खान (Danish Khan) ने दर्ज कराई है। इसी तरह दूसरी वारदात अशोका गार्डन स्थित प्रभात चौराहे के नजदीक हुई है। यहां से केएल-08-एआर-4730 चोरी गई है। जिसकी रिपोर्ट 426/22 स्टार विन पाली ने दर्ज कराई। अयोध्या नगर स्थित राज होम्स गेट के पास से कमलेश अरोडे (Kamlesh Arode) ने बाइक एमपी-04-क्यूके-5872 चोरी हो गई। जिसकी रिपोर्ट 238/22 दर्ज की गई है। वहीं चोरी की चौथी वारदात कोतवाली स्थित लखेरापुरा इलाके में हुई है। चोरी गया वाहन एमपी-40-एमएफ-8391 है। जिसकी रिपोर्ट 151/22 मनोज गर्ग (Manoj Garg) ने थाने में दर्ज कराई। पांचवीं वारदात कोहेफिजा स्थित मनुआभान टेकरी में हुई। यह वारदात 16 जून को हुई थी। जिसकी रिपोर्ट 405/22 थाने पहुंचकर रोशन ने 20 जून को दर्ज कराई।

यूक्रेन में महिला हिंसा की वह दास्तां जो दुश्मनी की वजह से रूसी सैनिकों के निशाने पर आईं

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide News: किसान का बेटा फंदे पर लटका
Don`t copy text!