Bhopal News: राजधानी से पांच बाइक चोरी 

Share

Bhopal News: हमीदिया अस्पताल परिसर समेत पांच सार्वजनिक पार्किंग स्थलों पर खड़ी थी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान भोपाल (Bhopal News) शहर के पांच थानों में बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने चोरी गई बाइक की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई है। इसमें एक वारदात हमीदिया अस्पताल परिसर में हुई। जहां सरकार ने भारी भरकम बजट से मल्टी लेवल पार्किग भी बनाई है।

एक सप्ताह बाद दर्ज की रिपोर्ट

गोविंदपुरा (Govindpura) थाना क्षेत्र स्थित विजय मार्केट से 13 मार्च की रात नौ बजे बाइक एमपी—04—एसपी—5875 चोरी चली गई। जिसकी रिपोर्ट 215/24 थाने में पहुंचकर रंजना सिंह (Ranjna Singh) ने दर्ज कराई। इसी तरह कोलार रोड थाना क्षेत्र स्थित सर्वधर्म बी—सेक्टर से बाइक एमपी—04—व्हीडी—6983 चोरी चली गई। थाने में रिपोर्ट 210/24 संतोष कुशवाह (Santosh Kushwah) ने दर्ज कराई। वहीं हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) परिसर से 13 मार्च की दोपहर बाइक एमपी—04—जेडएम—9740 चोरी हो गई। कोहेफिजा थाना पुलिस ने 146/24 प्रकरण दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट मोहम्मद यासिन (Mohammed Yasin) ने दर्ज कराई है। इसके अलावा पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित शर्मा रेस्टोरेंट (Sharma Restaurant) के सामने पा​र्क बाइक एमपी—04—व्हीएम—9018 चोरी हो गई। पुलिस ने अमित मीना ()Amit Meena की शिकायत पर प्रकरण 176/24 दर्ज कर लिया है। चोरी की वारदात 07 मार्च को हुई थी। जिसकी एफआईआर 14 मार्च की सुबह सवा नौ बजे दर्ज की गई। बागसेवनिया थाना पुलिस ने भी 11 मार्च को चोरी गई बाइक जेएच—09—बीसी—4318 की रिपोर्ट 156/24 दर्ज की है। घटना विद्या नगर इलाके में हुई थी। थाने में प्रकरण सौरभ कुमार बेनर्जी  (Saurabh Kumar Benarji) ने दर्ज कराई है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बटालियन की सुरक्षा दीवार तोड़कर घुसी कार
Don`t copy text!