Bhopal News: फिर पांच वाहन चोरी

Share

Bhopal News: चोरी गए वाहनों की कीमत महज 55 हजार रुपए बताई

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। शहर से फिर पांच वाहन चोरी चले गए हैं। चोरी गए वाहनों की कीमत पुलिस ने 55 हजार रुपए बताई है। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News) सिटी के हबीबगंज, अशोका गार्डन, कोतवाली, तलैया और श्यामला हिल्स इलाके में हुई है।

चार दिन बाद हुई एफआईआर

हबीबगंज थाना पुलिस ने 21 जून की रात लगभग आठ बजे वाहन चोरी 383/22 का मामला दर्ज किया। यह घटना अरेरा कॉलोनी में हुई। यहां से एमपी—04—एमएक्स—9490 चोरी हुई है। जिसकी रिपोर्ट थाने पहुंचकर विनोद तीर्थानी (Vinod Tirthani) ने दर्ज कराई। इसी तरह अशोका गार्डन थाना पुलिस ने सलीम बख्श (Salim Bakhsh) की शिकायत पर वाहन चोरी 435/22 का मामला दर्ज किया। चोरी गई बाइक एमपी—04—एनवाय—3797 है। चोरी की तीसरी वारदात कोतवाली इलाके में 19 जून को हुई थी। जिसकी शिकायत 153/22 थाने पहुंचकर राकेश शाक्या (Rakesh Shakya) ने दर्ज कराई। तलैया पुलिस ने धर्मेद्र सेनी (Dharmendra Saini) की शिकायत 202/22 पर वाहन चोरी का मामला दर्ज किया। उसकी मोपेड एमपी—04—एसडी—4762 चोरी गई थी। यह घटना 17 जून को हुई थी। इसके अलावा शीतल दास की बगिया से मोपेड एमपी—04—एसजेड—7905 चोरी चली गई। जिसकी रिपोर्ट 105/22 श्यामला हिल्स थाने पहुंचकर अमन कुमार (Aman Kumar) ने दर्ज कराई है।

यूक्रेन में महिला हिंसा की वह दास्तां जो दुश्मनी की वजह से रूसी सैनिकों के निशाने पर आईं

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Minor Rape: उर्दू सिखाने घर आता था रिश्तेदार, पांच साल की बच्ची को बनाया हवस का​ शिकार
Don`t copy text!