Bhopal News: दो एक्टिवा समेत पांच वाहन चोरी

Share

Bhopal News: चोरी गए वाहनों की कीमत पुलिस ने सवा एक लाख रुपए बताई

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। शहर के पांच स्थानों से दो पहिया वाहन चोरी चले गए। चोरी गए वाहनों में दो एक्टिवा भी है। पुलिस ने सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिया है। चोरी की यह घटनाएं भोपाल शहर (Bhopal News) की है। पुलिस ने चोरी गए वाहनों की कीमत सवा एक लाख रुपए बताई है।

दो एक्टिवा मोपेड चोरी

टीटी नगर थाना पुलिस केे अनुसार 15 जनवरी को 36/22 वाहन चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। घटना पंचशील नगर इलाके में 13 जनवरी की रात लगभग नौ बजे हुई थी। शिकायत गौरव रजक (Gaurav Rajak) ने की थी। चोरी गया वाहन एमपी—04—यूएम—6554 है। इसी तरह मिसरोद स्थित शीतलधाम कॉलोनी की पार्किंग से बाइक एमपी—04—क्यूजे—4196 चोरी हो गई है। शिकायत 32/22 वाहन चोरी की अनुज अग्रवाल (Anuj Agrawal) ने दर्ज कराई है। इसी तरह गरीब नगर कोलार इलाके से एमपी—36—एमई—2973 चोरी हो गई। वाहन चोरी की रिपोर्ट 51/22 नरेंद्र कुमार (Narendra Kumar) ने दर्ज कर ली है। ऐशबाग थाना पुलिस ने 16 जनवरी को 47/22 वाहन चोरी का प्रकरण दर्ज किया। जिसकी शिकायत संजय कुचबुंदिया (Sanjay Kuchbundiya) ने दर्ज कराई है। उसकी एक्टिवा एमपी—04—यूएल—7876 चोरी हो गई। इसी तरह दूसरी एक्टिवा कोलार स्थि​त आर्शीवाद कॉलोनी से हुई है। जिसकी रिपोर्ट 52/22 थाने पहुंचकर अंश पेशवानी (Ansh Peshwani) ने दर्ज कराई है। चोरी गई मोपेड एमपी—04—एसटी—0882 है।
यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Jail : सेंट्रल जेल में गैंग बनाकर बंदी डाल रहे अड़ी, पैसा नहीं मिलने पर की जाती है मारपीट

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!