Bhopal Crime: महिला समेत पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

पुलिस ने सभी मौत के मामलों में मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपे

Bhopal Crime
सांकेतिक फोटो

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) शहर में महिला समेत पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह सभी घटनाएं (Bhopal Suicide Case) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अलग—अलग थाना क्षेत्रों की हैं। सभी मामलों (Madhya Pradesh Suicide Case) में पुलिस का कहना है कि किसी भी मामले में अभी पीएम रिपोर्ट नहीं मिली है। जिसके कारण मौत पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: सिर कुचलकर महिला की निर्मम हत्या

मिसरोद पुलिस ने  www.thecrimeinfo.com (द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि 35 वर्षीय छोटेलाल अहिरवार पिता हरि सिंह की मौत का मामला सामने आया हैं। परिजनों ने बताया कि वह सतलापुर मंडीदीप का रहने वाला था। वह लैबर था। पिछले एक महीने से वह शानू भाई के यहां मकान में काम कर रहा था। शानू भाई का मकान कान्हा फन सिटी के पास कुंजन नगर कॉलोनी में हैं। वह रोज की तरह सुबह 9 बजे करीब घर से निकला था। वह करीब 10 बजे काम पर पहुंच गया था। कुछ देर बार अचानक उसका पैर तार पर रखा गया था। उसकी चीख—पुकार सुनकर वहां लोग पहुंचे तो वह बेसुध हालत में पड़ा मिला। लोगों ने 108 की मदद से उसे एम्स अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

यह भी पढ़ें: चोरी की रकम के बटवारे को लेकर खुद के साथी को मौत के घाट उतारा

इधर, कोहेफिजा पुलिस ने बताया कि 55 वर्षीय बाबू लाल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। संजय खरे ने बताया कि वह नगर निगम कार्यलय में दरोगा के पद पर है। बाबू लाल संजय नगर पहाड़िया शाहजहांनाबाद का रहने वाला था। वह इसी कार्यालय में चौकीदारी का काम करता था। कुछ दिनों से उसकी तबीयत ठीक नहीं थी। घटना वाली सुबह करीब 6:30 बजे रोज की तरह संजय लैबर की हाजिरी लगाने के लिए आया था। उसने देखा की बाबू लाल कुर्सी पर बैठा है। उसका सिर पीछे की तरफ लटका हुआ था और नाक से खून बह रहा था। वायरलैस पर सभी निगम के अधिकारियों को घटना की सूचना दी थी। साथ ही 100 नंबर पर इस बात की जानकारी दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की उसकी मौत हो चुकी है। जिसके बाद उसे 108 की मदद से हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया था।

यह भी पढ़ें:   Madhya Pradesh Crime: धचकों में एएसपी के गनमैन से चल गई गोली!

यह भी पढ़ें: हथौड़ा मारपर पत्नी की निर्मम हत्या

उधर, गुनगा पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय संगीता कुशवाह पति बब्लू उर्फ भवानी कुशवाह ने फांसी लगा ली है। परिजनों ने बताया कि वह ग्राम कलारा की रहने वाली थी। उसकी शादी 2 साल पहले हुई थी। भवानी मजदूरी का काम करता है। वह रोज की तरह जब शाम घर लौटा तो उसने युवती को दरवाजा खोलने के लिए आवाज दी थी। लेकिन काफी देर तक युवती ने दरवाजा नहीं खोला तो वह घर के कबेलू हटाकर भीतर पहुंचा। युवती फंदे से लटकी थी। जिसके बाद उसने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से नीचे उतारा था। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं एमपी नगर पुलिस को भी 54 वर्षीय राम सिंह के मर्ग की सूचना जेपी अस्पताल से मिली थी। इसके अलावा बैरसिया पुलिस को भी जिला अस्पताल से सूचना मिली थी कि 17 वर्षीय मोनिका अहिरवार पिता गणेशराम की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!