Bhopal News: पांच बाइक चोरी

Share

Bhopal News: चोरी गए वाहनों की कीमत पुलिस ने एक लाख रुपए बताई

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। भोपाल (Bhopal News) सिटी से चार और देहात क्षेत्र से एक बाइक चोरी चली गई है। यह घटनाएं ऐशबाग, अयोध्या नगर, मंगलवारा, चूना भट्टी और बैरसिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि चोरी गए वाहन एक लाख रुपए कीमत के थे। इन वारदातों में से तीन वारदात शराब दुकान के पास अंजाम दी गई है। मतलब साफ है कि चोरोंने बकायदा टारगेट करके वारदात को अंजाम दिया।

शराब लेने जा रहे हैं तो यह पढ़ लीजिए

ऐशबाग और चूना भट्टी इलाके से बाइक चोरी 25 जनवरी को हुई थी। उस वक्त शहर में गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को देखते हुए चौकसी भी बरती जा रही थी। चोरी की रिपोर्ट 80—30/22 थाने पहुंचकर 28 जनवरी को मोहम्मद इरफान और सुनील वर्मा (Sunil Verma) ने दर्ज कराई है। चोरी गई बाइक क्रमश: एमपी—04—क्यूए—4296 और एमपी—04—क्यूएच—8836 है। मोहम्मद इरफान (Mohmmed Irfan) की बाइक मस्जिद के सामने से चोरी गई थी। इसी तरह अयोध्या नगर थाना पुलिस ने 46/22 बाइक एमपी—40—बीबी—8459 चोरी का मामला दर्ज किया है। जिसकी रिपोर्ट थाने पहुंचकर मनोज बाल्मिक (Manoj Balmik) ने दर्ज कराई है। इसकेे अलावा दीपक कहार (Deepak Kahar) ने मंगलवारा थाने में 21/22 बाइक एमपी—04—केएम—8839 चोरी का मामला दर्ज कराया। दोनों वाहन कलारी और अहाता के सामने से चोरी हुई है। देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया के कलारी के सामने से भी हुदयेश गौर (Hridesh Gour) की बाइक एमपी—04—व्हीडी—2014 चोरी गई है। पुलिस ने 62/22 प्रकरण दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Property Fraud: प्लॉट बुक करके दूसरे को बेचा

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!