Bhopal News: एडिशनल डायरेक्टर के मकान में चोरी

Share

Bhopal News: बिजली फिटिंग का सामान उठा ले गए चोर, ठेकेदार के बिजली के चार पोल भी चोरी

Bhopal News
मिसरोद थाना, जिला भोपाल— साभार फाइल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) चोरियों से जुड़ी हैं। इसमें से एक शिकायत नगरीय प्रशासन विभाग के एडिशनल डायरेक्टर ने दर्ज कराया है। उनके निर्माणाधीन मकान से हजारों रुपए का बिजली फिटिंग का सामान चोरी हुआ है। इधर, एक ठेकेदार के बिजली के चार लोहे के पोल चोर ले गए हैं।

शिवाजी नगर में हैं सरकारी बंगला

मिसरोद थाना पुलिस के अनुसार 4 जून की सुबह दस बजे चोरी का केस दर्ज किया गया है। घटना सलैया स्थित बीडीए कॉलोनी की है। शिकायत पीएन पांडे पिता देवनारायण पांडे उम्र 61 साल ने दर्ज कराई है। वे हबीबगंज स्थित शिवाजी नगर में रहते हैं। पीएन पांडे (PN Pandey) नगरीय प्रशासन विभाग में अपर संचालक हैंं। पीएन पांडे का निर्माणाधीन मकान है। वहां से बिजली फिटिंग का सामान चोरी गया है। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत 35 हजार रुपए बताई है। पुलिस को शक है कि वारदात कबाड़ बीनने वाले लोगों ने अंजाम दिया है। जिसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़िए: कोरोना महामारी की दूसरी लहर में 84 दिन मिले कड़वे घूंट को राजनीतिक स्टंट से भूलाने की सरकारी कोशिश

जेवर—नकदी चोरी

Bhopal News
Robber Clip Art- Courtesy

इसी तरह छोला थाना क्षेत्र स्थित गिरनार वैली के नजदीक से बिजली के चार खंभे जिनकी कीमत सवा एक लाख रुपए के चोरी चले गए। शिकायत कलीम हुसैन (Kalim Husain) पिता नबी रसूल उम्र 45 साल निवासी न्यू मीनाल अयोध्या नगर ने दर्ज कराई है। उनके पास बिजली का ठेका है। इसके अलावा बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित अरविंद विहार झुग्गी से मंगलसूत्र, मोबाइल, नकद 4500 रुपए और पायल चोरी चली गई है। इस मामले की रिपोर्ट थाने पहुंचकर रीना अहिरवार (Reena Ahirwar) ने दर्ज कराई है। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत 15 हजार रुपए बताई हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Minor Rape Case: पोर्न मूवी देखता था इसलिए उम्र का अहसास नहीं हुआ
Don`t copy text!