Bhopal News: पांच बाइक चोरी

Share

Bhopal News: चार थानों में दर्ज मुकदमों में संपत्ति की कीमत 70 हजार रुपए बताई गई

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। शहर के चार स्थानों से पांच वाहन चोरी हो गए। यह घटनाएं भोपाल सिटी (Bhopal News) में हुई है। इनमें दो वाहन चोरी बागसेवनिया इलाके में हुई है। पुलिस ने चोरी गए वाहनों की कीमत 70 हजार रुपए बताई है।

ढ़ाई महीने बाद चोरी का मुकदमा दर्ज

एमपी नगर थाना पुलिस के अनुसार 10 फरवरी की शाम साढ़े सात बजे वाहन चोरी का मामला 77/22 दर्ज किया गया है। यह घटना सुरेंद्र विलास होटल (Hotel Surendra Vilas) के पीछे जोन—1 में हुई है। जिसकी शिकायत राकेश सिंह (Rakesh Singh) ने थाने में दर्ज कराई है। चोरी गई बाइक एमपी—04—एमजेड—1923 है। इसी तरह बागसेवनिया थाना पुलिस ने वाहन चोरी के दो मुकदमे 116—117/22 दर्ज किया है। इसमें क्रमश: राकेश जाटव (Rakesh Jatav) और केशकली राजपूत (Keshkali Rajput) ने दर्ज कराई है। दोनों वाहन एमपी—04—क्यूपी—7463 और एमपी—04—व्हीबी—345 हैं। केशकला राजपूत का वाहन 14 दिसंबर, 2021 को चोरी गया था। इसके अलावा चौथा मुकदमा 80/22 तलैया थाने में दर्ज हुआ है। चोरी की यह घटना पीरगेट इलाके में हुई है। जिसकी एफआईआर चेतराम कहार (Chetram Kahar) ने दर्ज कराई है। चोरी गई बाइक एमपी—04—क्यूएल—5721 है। शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने 85/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया है। जिसकी शिकायत अविनाश पोरवथ (Avinash Porvath) ने दर्ज कराई है। उसका वाहन एमपी—04—डब्ल्यूएम—9752 चोरी गया है।
यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: क्रेन से कार खीची तो भड़के चार युवक

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!