Alirajpur Robbery News: ज्वैलरी शॉप में हुई डकैती का खुलासा

Share

Alirajpur Robbery News: वारदात में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने का पुलिस ने किया दावा, लेकिन, उनके नामों को लेकर सस्पेंस बरकरार, जबकि उनके खिलाफ दर्ज है दर्जनों मुकदमे, आरोपियों से आभूषण बरामद, एक सप्ताह पहले की थी सनसनीखेज वारदात

Alijapur Robbery News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल/अलीराजपुर। अलीराजपुर (Alirajpur Robbery News) जिले की जोबट तहसील अंतर्गत ज्वैलरी शॉप की डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे सोने—चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल दो बाइक भी जब्त की गई है। इस मामले की जांच के लिए एसपी राजेश व्यास ने एसआईटी बनाई थी।

यह है आरोपी जो पकड़ में आए

अलीराजपुर (Alirajpur) जिले में 24 मई, 2024 को थाना जोबट के अंतर्गत आने वाले शिव मार्ग निवासी राधिका सोनी (Radhika Soni) की शॉप में वारदात हुई थी। आरोपी तीन मोटरसाइकिलों से आए थे जिन्होंने हथियारों की दम पर पूरी दुकान लूट ली थी। जोबट थाना पुलिस ने 281/2024 धारा 394/395 (मारपीट कर डकैती डालने का प्रकरण) दर्ज किया था। आरोपियों का पता लगाने के लिए पांच टीमों की एसआईटी बनाई गई थी। वारदात ग्राम कदवाल थाना बोरी के कुख्यात फरार आरोपी तथा ग्राम ढेलवानी के कुख्यात बदमाश की गैंग ने अंजाम दी थी। यह सुराग मिलने के बाद ग्राम कनवाड़ा में संयुक्त रूप से दबिश दी गई। यहां से चार कुख्यात आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस ने इस मामले में एक विधि विरोधी बालक को भी हिरासत में लिया है। आरोपियों ने ग्राम बाकानेर की शिक्षक कॉलोनी मनावर के एक व्यक्ति को सारे जेवर बेच दिए थे। पुलिस ने चांदी के दो लाख 14 हजार से ज्यादा कीमत के जेवरात बरामद किए। इसके अलावा एक सोने की चेन बरामद हुई। अभी इस प्रकरण में चार आरोपी फरार चल रहे हैं

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Alirajpur Robbery News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो कांस्टेबल लाइन हाजिर
Don`t copy text!