Coronavirus : भोपाल में पहली मौत, 41 नए मामले आए सामने, इंदौर में दो मरीजों ने तोड़ा दम

Share

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी हुए संक्रमित, प्रदेश में 215 कोरोना मरीज, भोपाल में 23 नए मामले आए सामने

Bhopal Suspected Death
सांकेतिक चित्र

भोपाल। Bhopal मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार देर रात राजधानी भोपाल (Bhopal) में कोविड-19 से संक्रमित मरीज की मौत (Death) हो गई। भोपाल में कोरोना वायरस से मौत का ये पहला मामला है। वहीं इंदौर (Indore) में दो और मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। वहीं रविवार को 41 नए मामले सामने आए है, इनमें से 23 भोपाल के है। अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 215 पर जा पहुंची है।

भोपाल में पहली मौत

राजधानी के इंब्राहिमगंज (Ibrahimganj Bhopal) इलाके में रहने वाले नरेश खटीक (Naresh Khatik) की इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 12.30 बजे नरेश की मौत हुई। जानकारी के मुताबिक उन्हें 4 दिन पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को ही नरेश खटीक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। बताया जा रहा है कि कोरोना की वजह से नरेश के दोनों फैफड़े खराब हो गए थे। वो विट्टन मार्केट में चौकीदारी का काम करता था।

स्वास्थ्य महकमा हुआ ‘बीमार’

रविवार को भोपाल में सामने आए 23 नए मामलों में 11 स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारी-कर्मचारी और 12 जमाती शामिल है। सभी को एम्स में भर्ती कराया गया है। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के तीन आला अधिकारियों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजीटिव आ चुकी है। सबसे पहले हेल्थ कार्पोरेशन के एमडी जे विजय कुमार, उसके बाद प्रमुख सचिव पल्लवी जैन और एडिशनल डाटरेक्टर वीणा सिन्हा की रिपोर्ट शनिवार को पॉजीटिव आई थी।

प्रदेश में 215 पर पहुंचा आंकड़ा

यह भी पढ़ें:   Coronavirus : 14 महीने के बच्चे की मौत, नवजात की रिपोर्ट पॉजीटिव

रविवार देर रात जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 135 हो गई है। भोपाल में 40, मुरैना में 12, जबलपुर में 8, उज्जैन में 7, खरगौन में 4, बड़वानी में 3, छिंदवाड़ा, शिवपुरी और ग्वालियर में 2-2 मामले है। शनिवार को भोपाल में संक्रमित मरीजों की संख्या 18 थी, जो रविवार को बढ़कर 40 हो गई है। प्रदेश में कुल मरीजों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रदेश के लिए अच्छी खबर, 6 लोग हुए ठीक

रविवार को ही कोरोना से लड़ाई जीतने वाली खबर भी सामने आई। प्रदेश में 4 मरीज डिस्चार्ज कर दिए गए है। प्रदेश में सबसे पहले 20 मार्च को संक्रमित पाए जाने वाले जबलपुर के तीन मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज जबलपुर से छुट्टी दे दी गई है। वहीं शिवपुरी में एक मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है। ये सभी घर पर 14 दिन तक क्वारंटाइन रहेंगे। वहीं शुक्रवार रात भोपाल में भी 2 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। एम्स में इलाज करा रहे पत्रकार केके सक्सेना और उनकी बेटी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

आज से भोपाल में पूरी तरह लॉकडाउन

राजधानी में बढ़ते संक्रमित मामलों को देखते हुए कलेक्टर तरुण पिथौड़े ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का आदेश जारी कर दिया है। सोमवार से भोपाल में दूध और दवा की दुकाने ही खुलेंगी। किराने की दुकाने भी बंद रहेंगी। वहीं लोगों से घर पर ही रहने की अपील की गई है। किसी भी स्थिति में घर से नहीं निकलना है, अन्यथा पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।

फोन लगाएं, घर आएगा सामान

कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने रविवार रात 12:00 बजे से लागू टोटल लॉक डाउन के दौरान भोपाल जिले में आमजन को अति आवश्यक खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से प्रदाय करने के लिए कुल 30 खाद्य कारोबारियों के प्रतिष्ठानों को अधिकृत किया है। पिथोड़े ने नागरिको से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से नागरिकों को बचाने के लिए ही यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने इस दौरान सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि जरूरत के सामान के लिए नागरिक अधिकृत प्रतिष्ठानों से ऑन लाइन सामग्री प्राप्त कर सकते है।
अधिकृत किये गए इन 30 खाद्य प्रतिष्ठानों में स्विगी , जोमैटो, भोपाल शहर के समस्त ऑनडोर  07554042100, बिग बाजार 9993320329, 9713922201, 8349847114, 9685801293, कैथल स्पाइसेज 7566442625, डी मार्ट कोलार 0755-2790510, डी मार्ट होशंगाबाद रोड 0755-4939222, रिलायंस फ्रेश  रिलायंस स्मार्ट (कोलार हबीबगंज -अवधपुरी -चुना भट्टी -कोहेफिजा -आशिमा वन एंड टू -) 8818966976, 9074047434, 8305627072, 6261912870, 8109164552, 9039919770, 9993722244, 9754514864, 9953042623, जैविक जीवन (सब्जियां) (सुधांशु शर्मा ) 8349415683, 9893170501, 7389940354, विशाल मेगा मार्ट एम पी नगर 7970281769, 7217887871, 9644477008, विशाल मेगा मार्ट कोलार 7217887878, 7217887879, v-mart पिपलानी 8448085181, बेस्ट प्राइस करोंद 0755-4096716, 8349173177, बेस्ट प्राइस होशंगाबाद रोड  0755-7164445 , समस्त आपूर्ति किराना स्टोर 7000252803, 0755-4223286, 9826482335, 0755-4038038, 9669789371, 0755-4251390, 7898908988, 0755-4255059, 9893058786, 0755-4225556, 9165413856, 0755-4276520, 95753490009, 0755-4912387, अग्रवाल स्टोर, गोविंद गार्डन 7999803806, 9826591165, जीएम सेल्स बैरागढ़ 9425020007, धन गुरु किराना स्टोर, बैरागढ़ 9131141351, प्रेप्तीज सर्विस, सागर कुंज कोलार 9893152566, 0755-4954959, वी मार्ट चुना भट्टी 9667790291, वी मार्ट करोंद 7303200787, बिग बास्केट 18602100000, डोमिनोस 18602100000, काबुलीवाला एमपी नगर 7828053230, रिबेल फूड सर्विसेज 8668616915, विनायक ट्रेडिंग शास्त्री नगर 9893222137, 0755-4222137, 0755-4224110, कृष्णा ग्रीन सब्जी 8821899961, 9926680922, बापू की कुटिया 9424821460, होटल राजहंस एमपी नगर 9303131741, होटल राजहंस आईएसबीटी 9300871529 शामिल है।
कलेक्टर ने इन सभी कारोबारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह सभी अपने प्रतिष्ठान आंशिक बंद करके केवल होम डिलीवरी का कार्य करे एवं किसी भी स्थिति में नागरिकों या ग्राहकों को संस्थानों में प्रवेश नहीं दें।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case: फंदे पर लटकी मिली लाश
Don`t copy text!