MP PHQ News: पीएचक्यू में फायर सैफ्टी की मॉक ड्रिल 

Share

MP PHQ News: खुद को सुरक्षित रखते हुए अग्निकांड में बचाव करने की बताई गई तकनीक

MP PHQ News
पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को फायर सैफ्टी की मॉक ड्रिल के दौरान प्रशिक्षण देते हुए। चित्र पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी।

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को फायर सैफ्टी की ट्रेनिंग दी गई। यह पहल प्रदेश के विभिन्न शासकीय कार्यालयों में पुराने अग्नि दुर्घटनाओं को देखते हुए विशेष सतर्कता के तहत यह कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय (MP PHQ News) के भूतल पर सुरक्षाकर्मियों को स्वयं को सुरक्षित रखते हुए आग पर काबू पाने का प्रशिक्षण दिया गया। अग्नि नियंत्रण संबंधी प्रशिक्षण में आधुनिक उपकरणों की मदद से आग बुझाने की मॉकड्रिल भी की गई।

पांच प्रकार के होते हैं अग्निकांड जिस पर लिया जाता है यह फैसला

मॉकड्रिल के दौरान तरल पदार्थों में लगी आग को पुलिस के जवानों ने अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग से किस तरह आसानी से बुझाई जा सकती है, इसका प्रशिक्षण प्राप्त किया। सुरक्षाकर्मियों ने बिल्डिंगों, घरों, गोदामों आदि में लगी आग को धुएं और लपटों से बचकर बुझाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। मॉकड्रिल में प्रमुख रूप से डीएसपी (सुरक्षा) पुलिस मुख्यालय नदीम उल्लाह खान (DSP Nadeem Ullah Khan) , पुलिस मुख्यालय के सुरक्षा इंचार्ज  मुकेश सैनी, इंस्पेक्टर मोहनलाल मेहरा व पुलिस फायर स्टेशन मंत्रालय, भोपाल के एएसआई संतोष दुबे व उनकी टीम उपस्थित थी। आधुनिक उपकरणों के संबंध में कर्मचारियों को जानकारी भी दी गई। आग बुझाने के दौरान प्रयोग में आने वाले कलेक्टिंग ब्रिज, डिवाइडिंग ब्रिज, फायर मेन हेलमेट, फोम नोजल, अग्निशमन सिलेंडर एवं काॅर्टेज, टॉर्च, रिवॉल्विंग नोजल, यूनिवर्सल ब्रांच, न्यू लाइट(ब्रांच), ऑर्डनरी ब्रांच, एडॉफ्टर, जाली, फायर मेन एक्स, लॉक कटर, प्रॉक्सीमेटी सूट, एल्यूमिनियम सूट, कैमिकल सूट, ब्रीदिंग ऑपरेटर सेट, लाइफ जैकेट, हौज पाइप, फायर ब्लैंकेट, अग्निशमन यंत्र आदि की जानकारी दी गई। एएसआई संतोष दुबे (ASI Santosh Dubey) ने बताया कि आग पांच तरह की होती है, जिन्हें बुझाने का तरीका भी अलग-अलग होता है। उन्होंने बताया कि इन्हें ए से ई तक की श्रेणी में रखा गया है। लकड़ी-कोयला में लगी छोटी आग को ए क्लास में रखा गया है। तरल पदार्थों में लगी आग को बी क्लास, गैसों में लगी आग को सी क्लास, मेटल में लगी आग को डी क्लास और इलेक्ट्रिक आग को ई क्लास की श्रेणी में रखा गया है। इन सभी आग को पानी या कैमिकल की मदद से बुझाया जाता है। पुलिस जवानों ने एल्यूमीनियम सूट पहनकर चार मिनट के भीतर किस तरह अनमोल जिंदगियां बचाई जा सकती है, इसके बारे में भी सुरक्षाकर्मियों को प्रशिक्षित किया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP PHQ News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating News: आरपीएम सर्विस सेंटर मालिक के साथ 40 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा
Don`t copy text!