Gold Loan Invest Scam: दो महीने के भीतर दूसरे थाने में दर्ज हुआ जालसाजी का मुकदमा, आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों को सीज सोना सस्ते दाम में दिलाने का झांसा देकर ऐंठ लिए 47 लाख रूपए, अब तक 67 लाख रूपए के पीड़ित पुलिस के सामने आए, ऐसे सैंकड़ों पीड़ितों के शिकार होने की अटकलें
भोपाल। बजाज फिंसर्व गोल्ड लोन कंपनी की असिस्टेंट मैनेजर स्वाति राघव के खिलाफ पुलिस ने एक अन्य जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दो महीने के भीतर में यह दूसरा मुकदमा दर्ज किया गया है। ताजा कार्रवाई भोपाल (Gold Loan Invest Scam) शहर के अयोध्या नगर थाना पुलिस ने की है। आरोप है कि असिस्टेंट मैनेजर ने करीब आठ लोगों से 47 लाख रूपए से अधिक की रकम ऐंठ ली है। उसका दावा था कि वह गोल्ड लोन लेकर न चुकाने वाले ग्राहकों के जेवरात सस्ते दाम में मुहैया करा देगी। इसी लालच में पहले अशोका गार्डन का होटल कारोबारी भी आया था। जिसने कई किस्त में करीब 20 लाख रूपए दे दिए थे।
प्रकरण में एजेंट समेत कई अन्य आरोपी बनाए गए
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।