Bhopal News: इलाके में निवृतमान पार्षद से बिना अनुमति काम करने को लेकर हुआ था पीड़ित परिवार से विवाद
भोपाल। भाजपा नेता ने अपने बेटों के साथ मिलकर एक परिवार के साथ बुरी तरह से मारपीट (Bhopal Beaten Case) की है। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के बैरसिया थाना क्षेत्र की है। पीड़ित इलाके का निवृतमान पार्षद भी है। वह इलाके में अपना रसूख बनाए रखने के लिए लोगों को दबाकर रखना चाहता है। ऐसा पीड़ित परिवारों ने आरोप लगाया है। उसका कहना था कि उसकी बिना अनुमति कोई भी काम नहीं होना चाहिए।
बेटे से की थी मारपीट
बैरसिया थाना पुलिस ने रविवार शाम लगभग सात बजे धारा 324/455/323/506/34 (धारदार हथियार से वार, हमले के लिए घर में घुसना, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी) के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी बाबूलाल कुशवाह उसके चार बेटे धर्मेंद्र कुशवाह (Dharmendra Kushwaha), सौरभ कुशवाह (Sourabh Kushwaha), राजेश कुशवाह (Rajesh Kushwaha) और बहादुर कुशवाह (Bahadur Kushwaha) है। शिकायत वार्ड—12 कस्बा बैरसिया निवासी धरम सिंह कुशवाह (Dharam Singh Kushwaha) ने दर्ज कराई है। पीड़िता खेती किसानी करता है। उसने पुलिस को बताया बाबूलाल कुशवाह भाजपा का पूर्व पार्षद है। पीड़ित परिवार ने एक काम करा लिया था। जिसको लेकर बाबूलाल कुशवाहा रंजिश रखने लगा। इस बात को लेकर अक्सर दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति बनी रहती है। दोनों पक्षों के बीच विवाद 2019 से चला आ रहा है। इससे पहले भी थाने में मुकदमा दर्ज हो चुका है। घटना वाले दिन भी आरोपी पुरानी बात को लेेकर घर में घुसे थे। घर में घुसकर आरोपियों ने पीड़ित के बेटे दीपक कुशवाह के साथ मारपीट की थी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।