Bhopal News: खारिजी—खात्मा में बिजी पुलिस पीड़ितों को थाने से लौटा रही

Share

Bhopal News: निशातपुरा के बाद बैरसिया से सामने आया पुलिस लापरवाही का दूसरा मामला

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस (Bhopal News) के लिए दिसंबर का महीना काफी परेशानी वाला होता है। कानून—व्यवस्था देखने वाली पुलिस के सामने नई जांच करना काफी चुनौती होता है। इसके अलावा पुलिस विभाग के लिए 31 दिसंबर के पहले तक रिपोर्ट बनाकर अफसरों को देना होती है। यह रिपोर्ट एनसीआरबी तक जाती है। इसलिए कोई गलती करना मतलब अफसर के लिए मुश्किल पैदा करने जैसा होता है। इन्हीं को निपटाने के चलते नए मुकदमे दर्ज करने और उसके बयान लेने से बचने के लिए पुलिस टालमटौली करती है। ऐसे ही दो मामले मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के निशातपुरा और बैरसिया थाने से सामने आए हैं। हालांकि एक मामले में मशक्कत के बाद परिवार की एफआईआर (Woman Crime News) दर्ज हो गई।

टीआई ने मरीज को लाने पर एफआईआर करने बोला

बैरसिया थाना पुलिस के अनुसार 05 दिसंबर की अपरान्ह चार बजे धारा 324/323/506/34 (धारदार हथियार से हमला, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी) का प्रकरण दर्ज किया गया है। शिकायत संजीव केवट पिता चिरौंजी लाल केवट उम्र 22 साल ने दर्ज कराई है। वह खेजड़ा घाट गांव में रहता है। हमले में पीड़ित के पिता चिरौंजी लाल केवट जख्मी है। परिवार खेती के साथ—साथ घर में किराना दुकान चलाता है। इस मामले में आरोपी सुक्का केवट, फूल सिंह केवट, बलीवर केवट, रुप सिंह केवट, दीप सिंह केवट, अजब सिंह केवट, रामगोपाल केवट और शुभम केवट को बनाया गया है। हमले में जख्मी चिरौंजी लाल केवट (Chirongi Lal Kewat) करोद स्थित आधार अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। संजीव केवट (Sanjeev Kevat) ने द क्राइम इंफो (thecrimeinfo) को बताया कि ल​लरिया चौकी ने उसकी एफआईआर दर्ज कर ली। उस एफआईआर को बैरसिया थाने ले जाने बोला गया। यहां थाना प्रभारी ने बोला कि परिवार जख्मी को लेकर आए। फिर उसके बाद वे मुकदमे का नंबर देंगे। पीड़िता का दावा है कि उस वक्त आरोपी पक्ष भी थाने में मौजूद था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

केपीटल अस्पताल की वार्ड ब्यॉय से मारपीट

संजीव केवट के अनुसार आरोपी का खेत पिता ने दो साल पहले जोता था। खेत जोतने का सौदा 12 हजार रुपए में तय हुआ था। इस रकम का भुगतान आरोपियों ने अब तक नहीं किया है। इसी रकम के मांगने की बात को लेकर विवाद हुआ था। पीड़ित परिवार ने घर की दुकान से लूटपाट करने का भी आरोप लगाया है। परिवार ने बताया कि उन्होंने एक बोरी खाद ली थी। जिसको वापस मांगने आरोपी परिवार आया था। आरोपी ट्रैक्टर में भरकर आए थे। हालांकि पुलिस ने बलवे समेत अन्य धारा नहीं लगाई है। इसी तरह निशातपुरा थाने में सविता बाई (Savita Bai) पति महेश नाथ उम्र 35 साल ने शिकायत दर्ज कराई थी। वह पंचवटी कॉलोनी में रहती है और केपीटल अस्पताल में वार्ड ब्यॉय है। सविता बाई की शिकायत पर पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया था। विवाद अस्पताल के सामने बाइक एमपी—04—वीसी—7588 पार्क करने को लेकर हुआ था। अस्पताल स्टाफ ने बाइक भी पुलिस को सौंपी थी।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सीएम राइज के थाने पहुंचने लगे मामले 
Don`t copy text!