Bhopal News: बलेनो कार की टक्कर से पैर टूटा

Share

Bhopal News: एक महीने तक आयुष्मान अस्पताल में चलता रहा इलाज, कार मालिक ने खर्चा उठाने की बजाय बातों से मुकरा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सड़क दुर्घटना के एक पुराने मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। यह घटना लगभग एक महीना पुरानी है। हादसा भोपाल (Bhopal News) शहर केे छोला मंदिर थाना क्षेत्र में हुआ था। टक्कर बलेनो कार के चालक ने मारी थी। हादसे के वक्त वह जख्मी का इलाज अपने खर्चे पर कराने के लिए राजी था। जिस कारण घायल का आयुष्मान अस्पताल में इलाज चलता रहा। अब वह अपने वादे से मुकर गया।

एफआईआर में जिनसे समझौता उसका जिक्र नहीं

छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार 09 जुलाई को 310/23 धारा 279/337/338 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने, जख्मी करने और हादसे के कारण फ्रैक्चर होने का प्रकरण) दर्ज किया गया है। सड़क हादसे में अनिल जैन (Anil Jain) पिता हरिशंरक जैन उम्र 40 साल जख्मी है। वे शिव नगर स्थित गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Mandir) के पास रहते हैं। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना 1 जून की रात लगभग साढ़े नौ बजे हुई थी। अनिल जैन को तेज रफ्तार बलेनो कार एमपी—04—जेडजी—7515 के चालक ने टक्कर मारी थी। हादसा भानपुर ब्रिज के नजदीक हुआ था। टक्कर की वजह से अनिल जैन का बायां पैर फ्रैक्चर हुआ है। उनका भानपुर स्थित आयुष्मान अस्पताल (Ayushman Hospital) में इलाज चल रहा है। हालांकि इलाज कराने के लिए जिस व्यक्ति से समझौता हुआ उसका नाम एफआईआर में सार्वजनिक नहीं किया गया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: महिला के गले में चाकू का लगा वार
Don`t copy text!