Bhopal News: लेफ्टिनेंट कर्नल के खिलाफ एफआईआर

Share

Bhopal News: महिला आरक्षक से शादी करने का झांसा देकर बनाए थे सरकारी आवास में संबंध, गुपचुप तरीके से कर ली थी शादी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सेना में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल का मामला तूल पकड़ रहा है। बताया जा रहा है कि इस मामले की शिकायत सेना के अफसरों से भी की गई थी। लेकिन, वहां किसी तरह का सहयोग पीड़ित महिला को नहीं मिला था। जिसके बाद वह महिला थाने (Bhopal News) पहुुंची थी। पुलिस ने अब इस मामले में प्रकरण दर्ज कर सारे तथ्यों को जुटाने का काम शुरु कर दिया गया है।

शादी करने का दिया था झांसा

सूत्रों के अनुसार पीड़ता की उम्र 42 साल है। वह आरक्षक के पद पर तैनात हैं। उसने पुलिस को बताया है कि उसके साथ लालघाटी (Lalghati) स्थित सरकारी आवास में लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण प्रताप सिंह (Varun Pratap Singh) ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए थे। उन्होंने पहले महिला आरक्षक से शादी करने का वादा किया था। यह बोलकर उसके साथ 2012 से 24 फरवरी, 2025 तक उसका यौन शोषण किया गया। लेफ्टिनेंट कर्नल ने शादी कर ली है यह बात उसको फरवरी महीने में पता चल गई थी। जिसके बाद उन्होंने पीड़िता से कहा कि पत्नी का चाल—चलन ठीक नहीं है। इसलिए वह उसको तलाक देकर उसके साथ शादी करेंगें। लेकिन, उन्होंने अपना भोपाल शहर से तबादला ही करा लिया। ताकि वे ज्यादती के आरोपों से बच सके। इस संबंध में सैन्य अफसरों से भी शिकायत हुई थी। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की गई तो उसने पुलिस के अफसरों से मिलकर शिकायत की थी। बताया जा रहा है कि वरुण प्रताप सिंह इस वक्त उत्तराखंड (Uttarakhand) में स्थित हल्द्वानी (Haldwani) में पदस्थ हैं। महिला थाना (Mahila Thana) पुलिस ने प्रकरण 95/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले को लेकर सैन्य मुख्यालय से भी जानकारी साझा की है। जिसके तहत गिरफ्तारी से संबंधित कवायद की जा रही है।

यह भी पढ़ें:   MP Gumthi Issue: गुमठियां रखवाने पर अड़ा प्रशासन, छात्रों ने किया विरोध तो पुलिस छावनी में तब्दील

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!