PM Jan Dhan Scheme Fraud: तीन दर्जन से अधिक लाभार्थियों के लाखों की रकम से वंचित हो गए गरीब
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर छोटे—बड़े आयोजनों में एक रुपए केंद्र से चलने फिर उसके मैदान में पहुंचने को लेकर पिछली सरकारों के प्रयासों को लेकर अक्सर तंज कसते हैं। हालांकि पिछली सरकारों में एक रुपए की जगह 25 पैसा पहुंचने की बात वे कहते हैं। लेकिन, उनकी सरकार में वह 25 पैसा भी माफिया और सरगना बटोरकर चंपत (PM Jan Dhan Scheme Fraud) हो रहे हैं। यह हम नहीं कह रहे बल्कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बागसेवनिया थाने में दर्ज एफआईआर से यह कड़वी सच्चाई उजागर हो रही है। पुलिस को इस मामले में एक महिला की तलाश है। वह कियोस्क सेंटर चलाती है, जो गरीबों के लाखों रुपए की रकम को बटोरकर गायब है।
जीरो बैलेंस खाते में दो लाख जमा कराए
बागसेवनिया थाना पुलिस के अनुसार 26 दिसंबर की रात लगभग आठ बजे 938/21 धारा 420/406 (जालसाजी और गबन) का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना स्टेट बैंक के ब्रांच से सामने आई है। शिकायत नंदराम अहिरवार पिता सुखलाल अहिरवार उम्र 45 साल ने दर्ज कराई है। वह बागमुगालिया इलाके में रहता है। पेशे से मजदूर नंदराम अहिरवार (Nandram Ahirwar) अशिक्षित भी है। उसने प्रधानमंत्री जन—धन खाता खुलवाया था। इस खाते में खासियत यह है कि यदि लाभार्थी को बैंक नहीं जाना है तो वह कियोस्क सेंटर में जाकर पैसा जमा करा सकता है। इसी बात का फायदा उठाने के लिए बागमुगालिया में अंजली सिन्हा के कियोस्क सेंटर में वह रकम जमा करता था। अंजली सिन्हा के जरिए उसने करीब दो लाख रुपए जमा कराए थे। जब भी रकम जमा कराई गई तब उसे एक पर्ची दी जाती थी। वह पर्ची फर्जी निकली वहीं नंदराम अहिरवार के खाते में कोई रकम ही जमा नहीं थी।
दर्जनों पीड़ितों ने बैंकों में लगाई फरियाद
बागसेवनिया के बागमुगालिया में रहने वाला गरीब मजदूर नंदराम अहिरवार अकेला नहीं है। उसके जैसे एक दर्जन से अधिक पीड़ित है। इसके अलावा पुलिस सूत्रों ने बताया कि अंजली सिन्हा (Anjali Sinha) ऐसा कई दर्जनों गरीबों के साथ कर चुकी है। उसके खिलाफ भारतीय स्टेट बैंक ने भी परिवाद लगाया था। जिसके आधार पर कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे। आरोपी अंजली सिन्हा अभी फरार है। उसकी आखिरी लोकेशन दिल्ली (Delhi) में मिली थी। लेकिन, वहां से फरार होकर वह गुडगांव भाग गई। पुलिस के अफसर धोखाधड़ी की गई रकमों का खुलासा नहीं कर रहे हैं। हालांकि पीड़ितों की संख्या करीब 50 बताई जा रही है। यह वे पीड़ित है जिन्हें सरकार ने अलग—अलग स्कीम में पैसा उनके खाते में जमा कराया था। यह सारी रकम निकालकर वह फरार है।
यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।