हरियाणा के कांग्रेस नेता पंकज पुनिया के खिलाफ भोपाल में मामला दर्ज

Share

Pankaj Punia : पहले विवादित ट्वीट की वजह से हरियाणा में हुई थी पुनिया की गिरफ्तारी

Pankaj Punia
पंकज पुनिया, कांग्रेस नेता, फाइल फोटो

भोपाल। हरियाणा के कांग्रेस नेता और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य पंकज पुनिया (Pankaj Punia) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं है ले रहीं है। गार्गी कॉलेज (Gargi College) की घटना को लेकर किए गए विवादित ट्वीट की वजह से पंकज पुनिया को हरियाणा के करनाल (Karnal) में गिरफ्तार किया गया था। अब भोपाल (Bhopal) में भी पुनिया के खिलाफ धारा 293 (अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस बार ट्वीट की बजाए एक व्हाट्स एप पोस्ट को आधार बनाकर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

भोपाल में मामला दर्ज

पेशे से वकील और समाजसेवी सुभाष कुमार बाघडेहरिया (Subhash Kumar Baghdehariya) पुत्र रामचरण उम्र 40 वर्ष ने पुनिया के खिलाफ निशातपुरा थाने में शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि 19 मई को उनके व्हाट्स एप नंबर पर एक पोस्ट आई थी। पोस्ट के रूप में एक पंपलेट थी, जिसमें हिंदू धर्म के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी हुई थी।

व्हाट्स एप पोस्ट पर विवाद

सुभाष का दावा है कि ये आपत्तिजनक पोस्ट में पंकज पुनिया (Pankaj Punia) के शब्द थे और उसे वायरल भी पुनिया ने ही कराया था। इस व्हाट्स एप पोस्ट को आधार बनाकर सुभाष ने 12 जून को एफआईआर दर्ज कराई। भोपाल की निशातपुरा थाना पुलिस ने धारा 295 (अ) (भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया है। निशातपुरा थाना पुलिस का कहना है कि जांच पूरी करने के बाद पुनिया की गिरफ्तारी की जाएगी। इससे पहले हरियाणा की करनाल पुलिस ने पुनिया को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ब्ल्ड डोनेट करने जा रहे युवक पर हमला 

करनाल में गिरफ्तार

21 मई को पंकज पुनिया को करनाल में गिरफ्तार किया गया था। हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव पंकज पुनिया ने अभद्र टिप्पणी की थी, जिसे लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित हिंदू समाज के लोगों ने सदर थाने में पहुंचकर पूनिया के खिलाफ लिखित शिकायत दी। इसके साथ ही उन्होंने सिविल लाइन थाना में भी इसकी शिकायत दी। इसके बाद मधुबन थाना पुलिस ने एसपी के आदेश पर मामला दर्जकर आरोपी पुनिया को गिरफ्तार कर लिया गया था।

इस मामले में भी पंकज पुनिया ने ट्विटर पर माफी भी मांगी थी। सूत्रों के मुताबिक अब भी पंकज पुनिया जेल में ही है। 21 मई के बाद उन्होंने कोई ट्वीट नहीं किया है। अब उनके खिलाफ नया मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस नेताओं के सामने घुटना टेक हुए एसडीएम

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!