Badrilal Yadav के बयान से बैकफुट पर बीजेपी, एफआईआर दर्ज

Share

सीएए के समर्थन पर मध्यप्रदेश की राजनीति में बवाल

पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव

भोपाल। बुधवार को राजगढ़ के ब्यावरा में सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) का प्रदर्शन तो हिट रहा लेकिन एक बयान की वजह से वो बैकफुट पर आ गई। पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव (Badrilal Yadav) के बयान से लगी ‘आग’ ने बीजेपी को ही नुकसान पहुंचा दिया। 19 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में रैली निकाल रहे थे। कार्यकर्ताओं को काबू करने के दौरान डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा और कलेक्टर निधि निवेदता का आक्रामक रुख सामने आया था। सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो में कलेक्टर निधि निवेदिता एक भाजपा कार्यकर्ता को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दी थी।

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने ब्यावरा में बड़ा प्रदर्शन किया। कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ ब्यावरा में सभा रखी गई। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chouhan) , बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) , नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava), प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह (Rakesh Singh) समेत तमाम नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए थे। नेताओं के साथ मंच पर पूर्व राज्य मंत्री बद्रीलाल यादव भी मौजूद थे। उन्होंने अपने भाषण के दौरान कलेक्टर निधि निवेदिता के खिलाफ ऐसी अमर्यादित टिप्पणी कर दी कि भाजपा का बना बनाया माहौल ही बिगड़ गया।

Mandvi Chouhan
बद्रीलाल के खिलाफ प्रदर्शन करती महिला कांग्रेस

बद्रीलाल यादव के बयान की वजह से कांग्रेस को पलटवार का मौका मिल गया। बुधवार को ही महिला कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी चौहान (Mandvi Chouhan) के नेतृत्व में उनका पुतला फूंका गया। जिसके बाद वार-पलटवार जारी है। इसी के साथ आईएएस एसोसिएशन ने भी बद्रीलाल यादव के बयान पर नाराजगी जताई। कई अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर बयान को लेकर पोस्ट भी की। जिसके बाद बद्रीलाल यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। राजगढ़ जिले में उनके खिलाफ धारा 188 और 294 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: झूठी एफआईआर लिखाने के लिए नाबालिग का इस्तेमाल
Don`t copy text!