Bhopal NGO Fraud: राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज दर्जनों पेड़ों को बिल्डर ने राजस्व अधिकारियों की मदद से गायब कराया, हवाला के जरिए ली गई करोड़ों रुपए की रकम, राजस्व और पंजीयक विभाग के आधा दर्जन अफसरों पर कार्रवाई की तलवार, स्कूल खोलने का आवेदन देकर अशासकीय संस्था ने अस्पताल बनाया
भोपाल। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने करोड़ों रुपए के हुए घोटाले के मामले में जालसाजी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला भोपाल (Bhopal NGO Fraud) शहर के गांधी नगर स्थित 30 एकड़ जमीन का है। यह 30 एकड़ जमीन अशासकीय संस्था जीव सेवा संस्थान को स्कूल खोलने के लिए आवंटित की गई थी। लेकिन, संस्था के कोषाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी ने बिल्डर रोशन चावला (Roshan Chawla) के साथ मिलकर जमीन को बेच दिया। यह जमीन बिल्डर के अलावा दो अन्य व्यक्तियों ने खरीदी। जमीन बेचने से मिली रकम दस्तावेज में कम दिखाकर दूसरे रास्ते से पैसा लिया गया। अब संस्थान की जमीन पर अस्पताल का निर्माण चल रहा है। भोपाल ईओडब्ल्यू ने इस मामले में संस्था के अधिकारी, बिल्डर, राजस्व विभाग के अफसरों और पंजीयक शाखा के अधिकारियों को आरोपी बनाया है।
रास्ता मांगने के बहाने शुरु हुआ भ्रष्टाचार
ऐसे किया गया हवाला से भुगतान
फेरा में फंसना तय
हीरो ज्ञानचंदानी को विदेशों से अनुदान मिलता था। इसी अनुदान से संस्था ने जमीन खरीदी थी। लेकिन, संस्था ने रोशन चावला के अलावा गुजरात के सूरत शहर के अकानिल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रायवेट लिमिटेड के संचालक भरत कुमार दतवानी को पांच एकड़ जमीन बेच दी। इसी तरह लैंडमार्क कांटेक प्रायवेट लिमिटेड के संचालक महेश राजदेव को पांच एकड़ जमीन बेची। रोशन चावला ने डुप्लेक्स की कॉलोनी काट दी। वहीं दो अन्य कारोबारियों ने वहां दुकाने तान दी। इस डील को लेकर लेन—देन की राशि अभी सामने नहीं आई है। जमीन को लेकर तीन बार लैंड यूज भी बदला गया। यह बदलाव 2001, 2003 और 2020 में किए गए। हीरो ज्ञानचंदानी पर यह भी आरोप है कि उन्होंने एफसीआरए नियमों के तहत अनुदान की राशि का ब्यौरा नहीं दिया। इस कारण उन पर फेरा नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। ईओडब्ल्यू ने इस मामले में जांच के बाद जीव सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी, चावला एसोसिएट के रोशन चावला, उप पंजीयक रश्मि सेन, संस्थान केे अन्य पदाधिकारी, राजस्व विभाग के अफसरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।