Bhopal News: होटल से बाहर बुलाकर फेसिंग कोच के साथ मारपीट 

Share

Bhopal News: पीड़ित कोच का आरोप एफआईआर पुलिस ने अपनी मनमर्जी से लिखी, आरोपी के पिता से सुलह करने के लिए दबाव बनाया

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। शिक्षा विभाग में तैनात फेसिंग कोच के साथ जमकर मारपीट हुई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मंगलवारा थाना क्षेत्र की है। कोच का आरोप है कि मारपीट करने के साथ—साथ उसकी सोने की चेन भी लूटी गई। इसके अलावा उसके साथ मौजूद नाबालिग खिलाड़ियों के साथ अभद्रता की गई। पुलिस ने इस मामले में धारा लगाने की बजाय आरोपी का साथ दिया। उसने अपने हिसाब से एफआईआर में धारा लगाकर आरोपी को हरसंभव मदद पहुंचाई। पीड़ित कोच ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पास पहले हनुमानगंज थाना पुलिस आई थी। जिसके बाद उसे मंगलवारा थाने पहुंचाया गया।

इस बात को लेकर आरोपी था नाराज

मंगलवारा (Mangalwara) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 11—12 जून की रात को हुई थी। जिसमें 100/23 धारा 294/323/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज किया गया। शिकायत अमय लश्करी (Amay Lashkari) पिता महेश लश्करी उम्र 30 साल ने दर्ज कराई। वे इंदौर (Indore) जिले के पंड्रीनाथ थाना क्षेत्र में रहते हैं। वे एलेट अकादमी (Ellet Academy) में स्पोर्ट कोच है। वे दो खिलािड़यों के रजिस्ट्रेशन के लिए भोपाल आए थे। यहां रेडसी प्लॉजा (Redsi Plaza) के कमरा नंबर 301 में ठहरे थे। मारपीट पूर्व परिचित अमन डमेले (Aman Damele) और उसके एक रिश्तेदार ने की है। उसने होटल से बाहर बातचीत के लिए बुलाया और गाली—गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। मदद के लिए पुकारने पर उनके साथ आई दो खिलाड़ियों ने और मैनेजर ने बचाया। डायल—100 कॉल करने पर हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना पुलिस आई। लेकिन, मामला मंगलवारा थाना क्षेत्र का था। इसलिए प्रकरण को वहां भेजा गया। कोच का आरोप है कि डमेले आपराधिक किस्म का व्यक्ति है। वह उसकी सोने की चेन भी ले गया। उसने मेरी खिलाड़ियों के साथ भी अभद्रता की। लेकिन, पुलिस ने लूट और छेड़छाड़ की धारा नहीं लगाई।

इन कारणों को लेकर चल रही थी रंजिश

अमय लश्करी ने बताया कि आरोपी अमन डमेले शिवाजी नगर (Shivaji Nagar) इलाके में रहता है। वह पचमढ़ी में फेसिंग खिलाड़ी (Bhopal News) के साथ पकड़ाया था। मैंने अपनी खिलाड़ी को बुरी संगत से दूर रखने के लिए बोला तो वह इस बात से नाराज था। अमय लश्करी का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्ती दिखाने की बजाय प्रकरण दर्ज करने के पूर्व समझौता कराने का पूरा प्रयास कियां उन्होंने आरोपी के पिता के पास ले जाकर सुलह कराने की बात भी बोली। अमय लश्करी फेसिंग के अलावा स्काय मार्शल आर्ट के भी कोच हैंं। उन्हें मारपीट में शरीर में कई जगह चोट आई है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रेपिडो वाले को चाकू की नोंक पर लूटा
Don`t copy text!