Bhopal Crime: मां ने संपत्ति में पोते को बनाया वारिस तो पीटा

Share

वृद्धा की शिकायत पर बेटे के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज, आरोपी के बेटे ने ही बचाई जान

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News) संपत्ति के लालच में एक कलयुगी बेटे ने बूढ़ी मां को पीटकर (Bhopal Crime) लहुलूहान कर दिया। मामला (Bhopal Hindi Samachar) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गौतम नगर थाना क्षेत्र का है। उसको बचाने वाला आरोपी का बेटा ही है। फिलहाल गौतम नगर पुलिस ने मारपीट का मामला (Crime Against Woman) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौतम नगर पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि घरेलू विवाद में 65 वर्षीय कमला बाई (Kamla Bai) के साथ बड़े बेटे मारपीट कर दी। लक्ष्मी नारायण ने बताया कि वह दो भाईयों में छोटा है। बड़ा भाई मुकेश नामदेव है। वह उसकी मां कमला के साथ शारदा नगर नारियलखेड़ा मेेंं रहता है। घर के एक हिस्से में मां रहती है। निचले वाले हिस्से में आरोपी मुकेश नामदेव उसके परिवार के साथ रहता है। मुकेश कबाड़ी का काम करता है। उसके पिता घनश्याम का देहांत 10 साल पहले हो चुका है। उसके बाद प्रॉपट्री दो भाईयों के नाम पर कर दी है। जिस हिस्से में मां रहती है वह हिस्सा मुकेश के बेटे अतुल नामदेव के नाम पर है। मुकेश का बोलना है कि वह मकान भी उसे दे ताकि वह उसको बेच सके। इसी बात को लेकर वह घर पर विवाद करता था। आरोपी मुकेश ने बूढ़ी मां के हाथ—पैर, सीने और आंख पर बुरी तरह से पिटाई के कारण जख्मी हो गई है।
घटना वाली शाम करीब 4 बजे मुकेश घर आया और मां के पास जाकर इसी बात को लेकर विवाद करने लगा। विवाद मारपीट पर बदल गया। उस वक्त घर पर दूसरा बेटा और कोई बड़ा नहीं था। दादी को पिटता हुआ देखकर पोते अतुल नामदेव का दिल पसीज गया। उसने पिता के चंगुल से बूढ़ी दादी को छुड़ाया। आया था। किसी तरह पोते ने मां को विवाद से बचाया था। उसके बाद मामला थाने पहुंचा था। गौतम नगर पुलिस ने मुकेश के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को उड़ाया

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!