Bhopal News: पार्किग को लेकर शहर में बड़ी समस्या

Share

Bhopal News: घर के सामने वाहन पार्क करने का विरोध करने पर आरोपी चाकू लेकर धमकाने आया, पति—पत्नी के साथ मारपीट, थाने पहुंचा मामला

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। शहर की आबादी बहुत ज्यादा बढ़ रही है। यहां हर कोई कारोबार या नौकरी की तलाश में आ रहा है। लेकिन, उसके मुकाबले सुविधाएं सिस्टम बनाने में नाकाम साबित हो रहा है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र की है। जबकि इस समस्या से टीटी नगर, हबीबगंज, एमपी नगर, कोतवाली, मंगलवारा, हनुमानगंज समेत कई अन्य इलाके भी प्रभावित है। इन थाना क्षेत्रों में भी कई बार पार्किग विवाद को लेकर मारपीट होने पर एफआईआर हो चुकी है।

आरोपी को पुलिस ने थमाया गिरफ्तारी का नोटिस

अरेरा हिल्स (Arera Hills) थाना पुलिस के अनुसार मारपीट की घटना 21 मई की शाम को हुई थी। जिसकी शिकायत थाने में अर्जुन सिंह प्रजापति (Arjun Singh Prajapati) पिता जयराम प्रजापति उम्र 40 साल ने दर्ज कराई। वे रोशनपुरा के नजदीक ग्वाल मोहल्ला में रहते हैं। अर्जुन सिंह प्रजापति करोंद मंडी में फल का कारोबार करते हैं। उनके घर के सामने अक्सर विनोद यादव (Vinod Yadav) अपना आटो लाकर पार्क कर देता था। जिस कारण घर से बाहर निकलने में परेशानी होती थी। जिसका उसने विरोध किया तो आरोपी घर से चाकू लेकर आ गया। उसने पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए धमकाया। वह कहने लगा आटो को वहीं पर वह पार्क करेगा। पीड़ित की पत्नी आई तो उसे भी धमकाने लगा। जिसके बाद यह मामला थाने पहुंचा। पुलिस ने 175/23 प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तारी का नोटिस भी जारी कर दिया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case: एम्स अस्पताल में लगाई मरीज ने फांसी
Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!