Bhopal News: चाचा के घर पहुंचे युवक को पड़ोसी ने धुना, दूसरी घटना में सब्जी का ठैला लगाने वाले व्यक्ति से दो सगे भाईयों ने की मारपीट
भोपाल। छोटे-छोटे विवादों में खूनी संघर्ष होने के दो मामले सामने आए हैं। दोनों ही घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर के बैरागढ़ थाना क्षेत्र की है। जिनमें से एक वारदात में पीड़ित अपने चाचा के घर पहुंचा था। उसे चाचा के पड़ोसी ने धुन दिया। वहीं दूसरे केस में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई है। दोनों ही केसों में आरोपियों ने धारदार वस्तु का इस्तेमाल किया। पुलिस ने हथियार का खुलासा रिपोर्ट में नहीं किया है।
यह बोलकर चाचा का पड़ोसी दो भाईयों पर टूट पड़ा
बैरागढ़ (Bairagad) थाना पुलिस के अनुसार खजूरी सड़क थाना क्षेत्र स्थित नई बस्ती भैसाखेड़ी (Bhaisakhedi) निवासी बृजेश मेहरा (Brajesh Mehra) पिता रमेश मेहरा उम्र 30 साल के साथ मारपीट की गई है। जिसमें आरोपी चाचा का पड़ोसी संतोष बमरेले (Santosh Bamrele) है। यह घटना 13 मई की रात लगभग सवा 12 बजे हुई थी। बृजेश मेहरा ने पुलिस को बताया कि वह छोटे भाई राहुल मेहरा (Rahul Mehra) के साथ चाचा के घर गया था। उसके चाचा राहुल नगर में रहते हैं। चाचा के घर का दरवाजा वह खटखटा रहा था। तभी बाजू में रहने वाला संतोष बमरेले बाहर आया। वह दरवाजा खटखटाने को लेकर गाली-गलौज करने लगा। इसका विरोध बृजेश मेहरा और राहुल मेहरा ने किया तो धारदार वस्तु से हमला कर दिया। धारदार हथियार का एक वार राहुल मेहरा के के सिर पर लगा है। दोनों लहूलुहान भाई थाने पहुंचे और प्रकरण 142/23 दर्ज किया गया।
पुरानी रंजिश बोलकर पूरी कहानी ही खत्म कर दी
इधर, दूसरी मारपीट की घटना 20 वर्षीय विजय बंसल (Vijay Bansal) पिता दशरथ बंसल के साथ हुई। वह बैरागढ़ स्थित बूढ़ाखेड़ा का रहने वाला है। विजय बंसल सब्जी बेचने का काम करता है। उसने बताया कि वह 13 मई की रात सवा 12 बजे घर वापस जा रहा था। जब वह घर के सामने मछली मार्केट (Bhopal News) पहुंचा तो जय बंसल (Jai Bansal) और उसके छोटे भाई बादल बंसल (Badal Bansal) उर्फ आपा ने उसको घेर लिया। इसके बाद उसके साथ गाली—गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपी जय बंसल ने धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया। जय बंसल के साथ मौजूद अन्य आरोपियों ने भी उसको पीटना शुरू कर दिया। यह देख उसके ताऊ सुरेश बंसल (Suresh Bansal) और फूफा सुरेश उसकी जान बचाने आए। पुलिस ने मारपीट के पीछे पुरानी रंजिश बताई है। हालांकि यह रंजिश किन कारणों से हुई इस पर अभी पहेली बनी हुई है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।