Bhopal News: जानवरों के अपशिष्ट पदार्थ फेंकने को लेकर दो गुटों के बीच हुई थी मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस
भोपाल। पड़ोसियों के बीच जमकर संघर्ष हो गया। विवाद बकरी, कुत्ता, बिल्ली और मुर्गा—मुर्गी के अपशिष्ट पदार्थ फेंकने को लेकर शुरू हुआ था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है। पुलिस जब इस मामले की जांच कर रही थी। तभी पता चला कि एक पक्ष के मकान में सट्टा गिरोह चलाने वाली महिला ने पनाह ले रखी थी।
इन धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया है मुकदमा
शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार पहले पक्ष की तरफ से रईस हफीज पिता हफीज उम्र 50 साल ने शिकायत दर्ज कराई। वह मदर इंडिया कॉलोनी (Mother India Colony) बस्ती में रहता है। वह घर पर ही किराना दुकान भी चलाता है। उसके ही घर में कई तरह के जानवर पाले हुए हैं। जिनके मल को लेकर पड़ोस में रहने वाले आमिर, तोसिब और उसके भाई आसिफ से विवाद होता रहता है। कुछ दिन पहले भी आरोपियों ने रईस को पीट दिया था। तब मामला थाने नहीं पहुंचा था। इस बार फिर उन्होंने उसे पीट दिया। इधर, आमिर खान (AmirKhan) पिता इसराईल खान उम्र 32 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई। वह भी मदर इंडिया कॉलोनी में रहता है। विजय नगर लाल घाटी में वह लेडिज टेलरिंग का काम करता है। आमिर खान ने बताया कि रईस मुद्दीन (Rais Muddin) और उसकी पत्नी मुस्सो उसकी मां से गाली—गलौज कर रहे थे। इस दौरान रईस ने धक्का दिया तो मां गिरते—गिरते बच गई। उसने बीच—बचाव किया तो उसे दांत से पैर में काट लिया। पीड़ित परिवर ने बताया कि रईस उद्दीन ने अपने घर पर माया को किराए पर कमरा भी दिया था। वह सट्टा खिलाने का काम करती थी। जिसकी पुलिस को भी तलाश थी तो वह अक्सर यहां आना—जाना करती थी। पुलिस ने फिलहाल मारपीट की धाराओं में दोनों पक्षों के खिलाफ 434—435/23 में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।