Bhopal News: मछली व्यापारी और बदमाश के बीच संघर्ष

Share

Bhopal News: कारोबारी ने मछली चोरी करने और रंगदारी दिखाने का लगाया आरोप, बदमाश ने जबरिया मारपीट करने शिकायत की

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मछली व्यापारी और बदमाश के बीच विवाद हो गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र की है। दोनों ही पक्षों ने अलग—अलग कारण बताए हैं। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक—दूसरे के खिलाफ अलग—अलग मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाने में दर्ज है पहले से चार मुकदमे

टीला जमालपुरा (Teelajamalpura) थाना पुलिस के अनुसार पहले पक्ष की तरफ से शिकायत अलफेज़ खान (Alfez Khan) पुत्र निसार खान उम्र 22 साल ने दर्ज कराई है। यह विवाद 21 जनवरी को हुआ था। घटना टीला जमालपुरा स्थित बाग मुफ़्ती इलाके की है। अलफेज़ खान ने बताया कि वह मछली मार्केट (Fish Market) में मछली लेने गया था। वहां फारुख खान (Farukh) मछली बेच रहा था। उसने अलफेज़ खान पर मछली चुराने का आरोप लगाया। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने अलफेज़ खान की शिकायत पर आरोपी फारूख खान के खिलाफ 18/24 धारा 294/323/506 (गाली—गलौज, मारपीट और धमकाने का मुकदमा) दर्ज किया है। दूसरे पक्ष की तरफ से शिकायत फारुख खान ने दर्ज कराई है। वह ऐशबाग (Aishbag) इलाके में रहता है। फारूख खान की भी मछली की दुकान है। उसने बताया कि अलफेज़ खान अड़ीबाजी कर रहा था। आरोपी के खिलाफ पूर्व में चार मुकदमे पहले से दर्ज है। अब पुलिस ने फारुख खान की शिकायत पर  19/24 धारा 327/294/506 (रंगदारी, गाली—गलौज और धमकाने का प्रकरण) 21 जनवरी की शाम लगभग सवा सात बजे दर्ज किया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Cop Gossip: नए आईपीएस का यू—ट्यूब देखकर अनूठा प्रयोग
Don`t copy text!