Bhopal News: दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची बारात तो नाच रहे उपद्रवियों ने टेंट हाउस की कुर्सियां उठा—उठाकर पीटा, हमले में वधु पक्ष की तरफ से एक युवक को धारदार हथियार लगने से जख्मी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
भोपाल। विवाद समारोह में थोड़ा अनबन होना तय है। लेकिन, एक शादी में जमकर बवाल मच गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। उपद्रव वर पक्ष की तरफ से आए लड़कों ने किया था। उन्होंने टेंट हाउस की कुर्सियां उठाकर पीटना शुरु किया। इसी दौरान वधु पक्ष की तरफ से बीच—बचाव कर रहे एक युवक को धारदार हथियार से किए गए वार के कारण वह लहुलूहान हो गया। यह मामला पुलिस थाने भी पहुंचा जिसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
घटना की ऐसे हुई थी शुरुआत
रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार मारपीट के दौरान जख्मी मिलन दुबे (Milan Dubey) पिता अनिल दुबे उम्र 24 साल की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। वह नीलबड़ मैन चौराहे के पास रहता है। मिलन दुबे ने बताया कि उसके दोस्त नीरज जाटव (Neeraj Jatav) के बहन की शादी थी। जिसका आयोजन पोल फैक्ट्री के पास रखा गया था। घटना 15 जुलाई की रात लगभग साढ़े दस बजे हुई थी। बारात बैरागढ़ थाना क्षेत्र से आई थी। बाराती काफी नशे की हालत में थे। वे आपस में ही झगड़ रहे थे। इसके बाद वे टेंट हाउस की कुर्सियां उठाकर एक—दूसरे को फेंकने लगे। ऐसा करने से मिलन दुबे रोकने पहुंचा तो उसे किसी युवक ने धारदार हथियार से पीठ पर वार कर दिया। घायल को जेपी अस्पताल (JP Hospital) ले जाया गया। वहां से उसकी चोट को गंभीर बताकर हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) भेज दिया गया। अगले दिन 16 जुलाई को उसने थाने में प्रकरण 263/24 दर्ज कराया। जिसमें हमलावर की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।