Bhopal News: जमीन में गड्ढा खोदने को लेकर हुआ था विवाद, मारपीट में महिला जख्मी
भोपाल। संपति विवाद पर जमकर मारपीट हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया इलाके में हुई है। हमले में महिला जख्मी है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने सामान्य मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इस कारण शुरु हुआ था विवाद
बैरसिया (Bairasia) थाना पुलिस के अनुसार घटना रमपुरा बालाचोन गांव की है। थाने में शिकायत सरिता मीणा (Sarita Meena) पिता सौदान सिंह मीणा उम्र 23 साल ने दर्ज कराई है। उसने बताया कि 20 जनवरी की शाम लगभग पांच बजे विनोद मीणा (Vinod Meena) घर के पीछे गड्ढा खोद रहा था। वह उनका रिश्तेदार भी है। उसके साथ दीपक मीणा (Deepak Meena) भी था। तभी युवती के पिता सौदान सिंह मीणा (Saudan Singh Meena) ने आपत्ति जताई। जिस पर आरोपी विनोद मीणा ने उसे अपनी जगह बताते हुए गाली—गलौज शुरु कर दी। सरिता मीणा और सौदान सिंह मीणा ने विरोध किया तो दोनों आरोपी मारपीट पर उतर आए। पुलिस ने इस मामले में 20 जनवरी की रात को प्रकरण 32/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।