Bhopal News: बस में बैठे एक व्यक्ति को पीछे बैठाने पर शुरु हुआ था विवाद
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) मारपीट से जुड़ी है। यह मारपीट आकार ट्रैवल्स के संचालक और उसके ड्रायवर से की गई है। घटना से पहले ड्रायवर का बस में बैठाए गए एक सवारी से विवाद हुआ था। उसने अपने साथियों को चेतक ब्रिज पर बुला लिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फोन करके साथियों को बुलाया
गोविंदपुरा थाना पुलिस ने इस संबंध में धारा 294/323/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी) के तहत केस दर्ज किया है। इस संबंध में शिकायत मिसरोद स्थित जाटखेड़ी निवासी अश्वनी शुक्ला पिता कृष्ण कांत शुक्ला उम्र 28 साल ने दर्ज कराई है। वह आकार ट्रेवल्स में बस ड्रायवर है। उसने पुलिस को बताया कि 16 अगस्त की रात राजा बच्चे को बस में बैठाया था। उसे रेहान मोर्या बस के चालक ने बैठाने के लिए बोला था। उसे बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के सामने उतारना था। वह बस में अभद्रता कर रहा था। जिसका सवारियों ने विरोध किया। उसको पीछे बैठने के लिए बोला गया तो उसने अपने साथियों को फोन लगाकर बुला लिया।
पुलिस से मांगी मदद
यात्रियों को लेकर मंडीदीप की तरफ जा रही बस जब चेतक ब्रिज पर पहुंची तो वहां उसको रोक लिया गया। यहां अनवर, रेहान और जोयब खान आ गए। तीनों ने मिलकर बस ड्रायवर को पीटा। बीच—बचाव करने एजाज आया तो उसे भी पीटा गया। इस बात की सूचना बस मालिक संतोष विश्वकर्मा (Santosh Vishwkarma) को दी गई। उसे भी आरोपियों ने पीट दिया। फिर डायल—100 को बुलाकर मामला थाने पहुंचा।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।