Bhopal News: रिवर्स हो रही स्कार्पियो ने क्विड कार को मार दी थी टक्कर, घटना को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संग्राम, ईट मारकर किसान को किया गया जख्मी
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई
भोपाल। रिवर्स हो रही स्कार्पियों ने घर के सामने खड़ी क्विड कार को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद क्विड कार के मालिक ने नुकसान भरपाई के लिए बोला। लेकिन, यह बात अचानक खूनी संघर्ष में बदल गई। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में हुई है। जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक—दूसरे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की अलग—अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
दोनों पक्षों के बीच कॉमन गवाह
अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 19 फरवरी की रात लगभग पौने आठ बजे हुई थी। जिसमें पहले पक्ष की तरफ से मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) पिता देवीलाल राजपूत उम्र 55 साल ने प्रकरण दर्ज कराया है। वे अयोध्या नगर स्थित नरेला शंकरी (Narela Shankari) में दुर्गा मंदिर के पास रहते हैं। मुकेश राजपूत किसानी का काम करते हैं। वे कृष्णा धाम कॉलोनी (Krishna Dham Colony) में गए हुए थे। यहां उनकी स्कॉर्पियों को ड्रायवर रिवर्स कर रहा था। तभी क्विड कार से वह टकरा गई। यह आवाज सुनकर आर.आनंद राज (R.Anand Raj) पिता आर.राजेंद्र उम्र 32 साल बाहर निकले। उस वक्त वे भोजन कर रहे थे। कार टकराने की आवाज सुनकर उन्होंने मुकेश राजपूत के चालक से आपत्ति जताते हुए नुकसान की भरपाई के लिए बोला। यह बहस चल रही थी तभी दोनों के बीच गाली—गलौज शुरु हो गई। तभी आर. आनंद राज और उसके पिता आर. राजेंद्र (R.Rajendra) के साथ हाथापाई शुरु हो गई। वहीं मुकेश राजपूत के साथ उनका वाहन चालक आर.आनंद राज और उसके पिता को पीटने लगा। इस दौरान एक ईट उठाकर मुकेश राजपूत को मार दिया। जिसमें उन्हें चोट आई। किसान वहां पर विधि क्षेत्र में काम करने वाले परिचित प्रेम सिंह थापा (Prem Singh Thapa) के साथ पहुंचे थे। जिसमें आर.आनंद राज ने उन्हें भी अपने मामले में गवाह बताया है। आर. आनंद राज जब थाने में अपनी बात रख रहे थे। तभी किसान मुकेश राजपूत ने उन्हें थाने के भीतर भी पीट दिया।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।