Bhopal News: पहले जांच अधिकारी बोले पुरानी रंजिश के चलते वारदात फिर अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर करने पर वे निरुत्तर ही हो गए

भोपाल्। स्कॉर्पियो सवारों ने व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई है। इस विवाद में अभी ठोस वजह और आरोपियों के नाम सामने आना बाकी है। घटनाक्रम को लेकर मामले की जांच कर रहे अधिकारी भी कोई ठोस जवाब नहीं दे सके।
यह है घटनाक्रम
कोतवाली (Kotwali) थाना पुलिस के अनुसार मारपीट अकरम कुरैशी (Aqram Qureshi) के साथ हुई है। वह प्रायवेट काम करता है। उसके साथ 09 फरवरी की सुबह चार बजे मारपीट हुई। घटना सरस्वती प्रकाशन (Saraswati Prakashan) के सामने हुई। उसे स्कॉर्पियो सवार आरोपियों ने रोक लिया था। हमलावरों की अभी पहचान नहीं हुई है। मामले की जांच कर रहे एएसआई मनोज नागवंशी (ASI Manoj Nagvanshi) ने बताया कि आरोपियों के साथ अकरम कुरैशी की पुरानी रंजिश है। इस जानकारी पर उनसे सवाल पूछा गया कि फिर आरोपी अज्ञात क्यों है तो वे कोई ठोस प्रतिक्रिया दे नहीं सके। वहीं थाना प्रभारी कांशीराम कुशवाह (TI Kashiram Kushwah) से प्रतिक्रिया लेना चाहा तो वे बोले मैं अवकाश पर चल रहा हूं। फिलहाल थाना पुलिस ने प्रकरण 33/25 दर्ज करने की पुष्टि कर दी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।