Bhopal News: सुभाष नगर में फर्नीचर कारोबारी पर सोफा कारोबारी से रंगदारी टैक्स मांगने का आरोप
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) की ताजा न्यूज फर्नीचर कारोबारियों से जुड़ी है। यहां सुभाष नगर अंडरब्रिज के नीचे फर्नीचर मार्केट है। जहां फर्नीचर कारोबारी पर हमला कर उसके भाई पर कार चढ़ाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि सोफा कारोबारी से दूसरा फर्नीचर कारोबारी रंगदारी टैक्स मांग रहा था। इस हमले में तीन लोग जख्मी है। जहांगीराबाद थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुुरु कर दी है।
लड़के को भेजकर पहले बुलाया
जहांगीराबाद थाना पुलिस के अनुसार 01—02 दिसंबर की दरमियानी रात धारा 279/337/294/324/327/506/34 (लापरवाही से वाहन चलाना, दुर्घटना करना, गाली—गलौज, धारदार हथियार से हमला, रंगदारी दिखाना, धमकाना और एक से अधिक आरोपी) का प्रकरण दर्ज किया है। घटना सुभाष नगर फर्नीचर मार्केट के नजदीक 01 दिसंबर की रात लगभग साढ़े आठ बजे हुई थी। शिकायत 38 वर्षीय नासिर खान पिता नजीर खान उम्र 38 साल ने दर्ज कराई है। वे एमपी नगर स्थित अर्जुन नगर झुग्गी बस्ती में रहते हैं। इस मामले में आरोपी कल्लू, रईस, अनीश (Anis) और फरहान है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे फर्नीचर कारोबारी है। उसको आरोपी कल्लू ने अपने लड़के फरहान (Farhan) को भेजकर मुलाकात करने के लिए बोला। कल्लू भी फर्नीचर कारोबारी है। वह उससे मुलाकात करने कुछ देर बाद पहुंच गए।
छुरी मारने के बाद चढ़ाई कार
जब नासिर खान (Nasir Khan) वहां पहुंचे तो कल्लू दुकान चलाने के बदले में हर महीने दो हजार रुपए मांगने लगा। उसने रंगदारी देने से मना किया तो उसके साथ गाली—गलौज की जाने लगी। इतना ही नहीं डंडा उठाकर पीट दिया। इस कारण दाहिने हाथ और घुटने में उसको चोट आई। यह बात उसने अपने भाई अजीज (Aziz), आमिर, शाहिद (Shahid) को बताई। वे तीनों कल्लू के पास वहां पहुंचे। यहां अन्य आरोपी रईस (Rais), अनीस और फरहान ने डंडे से पीटना शुरु कर दिया। कल्लू ने छुरी निकालकर आमिर के पीठ पर भी मारा। विवाद बढ़ता देख आरोपी कल्लू ने अपनी कार एमपी—04—सीई—5139 अजीज पर चढ़ा दी। जिससे उसके दाहिने पैर और सिर में चोट आई है।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।