Bhopal News: घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़

Share

Bhopal News: शादी वाले घर आए मेहमानों के वाहन पर बैठने से रोका तो नाराज होकर मचाया गदर

Bhopal News
ऐशबाग थाना, भोपाल शहर— फाइल फोटो

भोपाल। शादी वाले घर में बवाल मचा दिया गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग इलाके में हुई थी। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी मेहमानों के वाहन पर बैठे हुए थे। जिन्हें ऐसा करने से रोकने पर यह पूरा बवाल मचा था।

घर में घुसकर मचाया गदर

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 8 मई की रात को बाग फरहत अफजा (Baag Farhat Afza) में हुई थी। शिकायत बबलू खान (Bablu Khan) पिता नौशे खान उम्र 45 साल ने दर्ज कराई। बबलू खान ई—रिक्शा चलाता है। उसकी बेटी खुशी की 12 मई को शादी है। जिसकी तैयारियों के लिए बहन माजिदा बी, पत्नी हनीफा बी, भाभी हुमाखान समेत कई अन्य मेहमान घर पर थे। मेहमानों के वाहन घर के बाहर खड़े थे। तभी अरमान, इक्का उर्फ अरबाज, अफसान और अन्य उन वाहनों पर बैठकर धूम्रपान कर रहे थे। ऐसा करने से पीड़ित परिवार ने रोका। जिससे नाराज होकर आरोपियों ने कार, आटो और बाइक में तोड़फोड़ कर दी। तीनों आरोपी घर में घुस गए और खिड़की के कांच तोड़ दिए। मारपीट में हुमा खान(Huma Khan) , माजिदा बी (Mazida Bee) को भी चोट आई है। पुलिस ने 157/23 धारा 452/294/323/427/506/34 (घर में घुसकर, गाली—गलौज, मारपीट, तोड़फोड़, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकर)ण दर्ज किया है। जिसमें आरोपी अरमान (Arman) , अरबाज (Arbaz) और अफसान (Afsan) है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: फेडरल बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा
Don`t copy text!