Bhopal News: मोती नगर से हटाई गई शराब दुकान हाईटेंशन लाइन के बीच टेंट हाउस के भीतर से चलाई जा रही, प्रशासन की जिद के आगे कारोबारी ने सरेंडर किया, अब उसमें जबरिया शराब लेने पहुंचे एक व्यक्ति ने पत्थर मारकर कर्मचारी को जख्मी कर दिया
यह है वह शराब दुकान जिसे हटाकर पुराने हॉकर्स कार्नर में अस्थायी रुप से जगह जिला प्रशासन ने मुहैया कराई है।
भोपाल। सुभाष नगर में चौथी रेलवे लाइन बिछाने और ओव्हर ब्रिज निर्माण के लिए मोती नगर का विस्थापन होना है। मेन रोड पर 40 से अधिक दुकानें भी थी। इसमें से एक दुकान अंंग्रेजी शराब की थी। इसे भी प्रशासन ने तोड़ दिया। वहीं शराब ठेकेदार को सुभाष नगर के नजदीक हाईटेंशन लाइन के नीचे टेंट पर कारोबार करने की अनुमति प्रदान कर दी। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र की है। यहां दुकान में आकर एक व्यक्ति ने शराब मांगी। जिसको देने से इंकार किया तो उसको पत्थर मारकर जख्मी कर दिया गया। एफआईआर में हमलावर का नाम भी सामने आ गया है।
विस्थापन को लेकर प्रशासन कठघरे में पहले से ही आया है
ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार विनोद नामदेव (Vinod Namdev) पिता प्रहलाद नामदेव उम्र 42 साल मूलत: शिवपुरी (Shivpuri) जिले का रहने वाला है। वह शराब दुकान में काम करता है। दुकान का लायसेंस अर्चना हरिवल्लभ शिवहरे (Archna Harivallabh Shivhare) के नाम पर है। मोती नगर (Moti Nagar) से विस्थापित होने के बाद शराब की दुकान टेंट में लगी है। जिसके भीतर काफी माल रखा होता है। इस कारण टेंट के भीतर ही कर्मचारी मंटू कुमार सिंह (Mantu Kumar Singh) , पवन शिवहरे (Pawan Shivhare) और विक्की भी सोते हैं। वारदात 17—18 फरवरी की दरमियानी रात एक बजे हुई थी। यहां दो बाइक (Bike) पर सवार आरोपी आए। वे दुकान के बाहर खड़े होकर शोर मचाते हुए शराब मांगने लगे। विनोद नामदेव बाहर निकलकर आया तो देखा पवन शिवहरे को गाली—गलौज करते हुए उसके सिर पर पत्थर से वार कर दिया। वह बेसुध होकर घटना स्थल पर ही गिर गया। इसके बाद आरोपी अपनी बाइक उठाकर भाग गए। पवन शिवहरे को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच एएसआई काशीराम खरे (ASI Kashiram Khare) कर रहे हैं। पुलिस ने प्रकरण 80/25 दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि इस विस्थापन के खिलाफ कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला (Congress Leader Manoj Shukla) ने कई सप्ताह तक प्रदर्शन भी किया। इसके बावजूद दुकान को तोड़कर यहां मलबा फेंक दिया गया है। इस मलबे को हटाकर अभी भी काम शुरु नहीं किया गया है। वहीं अभी मकान बोर्ड परीक्षा होने तक तोड़ने के फैसले को प्रशासन ने जरुर टाल दिया है। लेकिन, जिस सुरक्षा मापदंडों को दरकिनार करके शराब दुकान (Liquor Shop) संचालित है वह प्रशासन की लापरवाही को उजागर भी करती है। यह दुकान कर्व पाइंट पर खोलने की अनुमति दी गई है। जिस कारण यहां से निकलने वाले ट्रैफिक (Traffic) पर भी असर पड़ रहा है। वहीं टेंट पर चल रही दुकान के चलते लोग उसे खोलकर शराब मांगने के लिए कर्मचारियों को रंगदारी दिखा रहे है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।