Bhopal News: दो पक्षों में जमकर बरसे डंडे

Share

Bhopal News: पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

Bhopal News
खजूरी सड़क थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर गाली—गलोज कर हाथ मुक्का और डंडे से मारपीट हुई। यह विवाद भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में हुआ है। दोनों पक्षों ने पुलिस थाने में एक—दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

इस कारण चल रहा था विवाद

खजूरी सड़क थाना (Khajuri Sadak) पुलिस के अनुसार एक पक्ष की तरफ से शिकायत दीपक अहिरवार (Deepak Ahirwar) पिता श्याम सिंह अहिरवार उम्र 18 साल ने दर्ज कराई है। वह खजूरी सड़क स्थित बरखेड़ा बोंदर में रहता है। वह मजदूरी करता है। दीपक अहिरवार का पड़ोस में रहने वाले भैयालाल अहिरवार (Bhaiyalal Ahirwar) से पुरानी रंजिश है। जिसको लेकर वह गाली—गलोज कर रहा था। उसको मना किया तो आरोपी भैयालाल अहिरवार, ओमप्रकाश और गोलू ने हाथ—मुक्कों और डंडे से उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने 193/24 धारा 294/323/506/34 में मुकदमा दर्ज किया। वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से शिकायत भैयालाल अहिरवार पिता बालमुकुंद अहिरवार उम्र 30 साल ने दर्ज कराई है। वह मजदूरी करता है। भैयालाल अहिरवार के पड़ोस में रहने वाला आरोपी दीपक अहिरवार पुरानी रंजिश को लेकर गाली—गलौज करने लगा। मना किया तो आरोपी दीपक अहिरवार, दीपेश, कमलेश
 और सोनू ने डंडे से मारपीट कर दी। पुलिस ने 194/24 धारा 294/323/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का मुकदमा) दर्ज किया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पति से अलग रह रही मुस्लिम महिला से बलात्कार 
Don`t copy text!